लंबी उम्र पाने के लिए अपनाए 4 तरीके...9 महीने में ही घटा ली 4 साल आयु, रुका बुढ़ापा!

12 October 2023

Credit: Youtube

बायोस्टैटिस्टिशियन स्टीव होर्वाथ (Steve Horvath) वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 2011 में पता लगाया था कि किसी भी इंसान की थूक के डीएनए का उपयोग करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपका शरीर कितनी तेजी से बूढ़ा हो रहा है.

थूंक का डीएनए

Credit: Youtube

स्टीव होर्वाथ का मानना है कि इंसान की बायोलॉजिकल एज से मतलब है कि आपका शरीर कितना धीमे और कितना तेजी से बूढ़ा हो रहा है.

बूढ़ा होने की उम्र

Credit: Youtube

होर्वाथ ने पाया है कि अगर इंसान कुछ बुरी आदतों को सही कर ले तो वह अपने शरीर के बूढ़ा होने की प्रोसेस को धीमा कर सकता है. 

बूढ़ा होने की धीमी प्रोसेस

Credit: Instagram

होर्वाथ ने जब अपने शरीर को चेक किया तो उन्हें पता लगा कि उनकी बायोलॉजीकल उम्र वास्तविक उम्र से 5 साल अधिक है यानी कि उनका शरीर तेजी से बूढ़ा हो रहा है. 

5 साल अधिक बूढ़े थे

Credit: Instagram

बायोलॉजिकल एज दिखाती है कि आपके शरीर की कोशिकाएं और टिश्यूज की उम्र कितनी है. यह हेल्दी-अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खान-पान, सप्लीमेंट, एक्सरसाइज आदि से कम या ज्यादा हो सकती है.

बायोलॉजिकल एज 

Credit: Instagram

यह आपके पैदा होने से अभी तक की उम्र बताती है. जिसे हम आम भाषा में किसी का भी बर्थडे कहते हैं. यह कभी नहीं बदलती.

क्रोनोलॉजिकल एज

Credit: Instagram

होर्वाथ ने अपनी डाइट, लाइफस्टाइल और न्यूट्रिशन संबंधित 4 बदलाव किए जिससे उनकी जैविक उम्र 9 महीने में 4 साल कम हो गई.

4 बदलाव किए

Credit: Instagram

होर्वाथ ने अपनी डाइट में हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, चुकंदर और शतावरी जैसी सब्जियां खाना शुरू कीं. उन्होंने ब्रेड-पास्ता को डाइट से पूरी तरह निकाल दिया था.

1. ब्रेड-पास्ता खाना किया बंद

Credit: Instagram

होर्वाथ ने कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए स्टैटिनदवाओं की स्ट्रांग खुराक लेनी शुरू क र दी क्योंकि रिसर्च बताती हैं कि स्टैटिन का उपयोग हार्ट प्रॉब्लम वाले लोगों की उम्र बढ़ाने में मदद कर सकता है. लेकिन आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा ना लें.

2. कोलेस्ट्रॉल की दवा बढ़ा दी

Credit: Instagram

होर्वाथ ने अपनी डाइट में कुछ सप्लीमेंट भी एड किए थे जिसमें विटामिन डी, जिंक, फिश ऑयल, गार्लिक सप्लीमेंट और क्रुसिफेरस वेजिटेबल सप्लीमेंट लेना शुरू कर दिया था.

3. सप्लीमेंट लेना किए शुरू

Credit: Instagram

होर्वाथ ने खाने के बाद रोजाना 20 मिनट तेजी से चलना शुरू कर दिया था.

4. खाने के बाद 20 मिनट घूमना

Credit: Instagram

होर्वाथ ने दावा किया है कि इन चार तरीकों से उन्होंने 9 महीने में अपनी बायोलॉजिकल एज 4 साल कम कर ली है. यानी कि उनके शरीर की कोशिकाएं और टिश्यूज की उम्र 4 साल घट गई है.

Credit: Instagram