मिल गया लंबी उम्र जीने का सीक्रेट, 100 साल से अधिक जीने वालों ने बता दिया!

21 Nov 2023

Credit: Pixabay

अगर किसी की लाइफस्टाइल अच्छी रहती है तो वह स्वस्थ तो रहता ही है, साथ ही साथ उसकी उम्र भी लंबी होती है.

लाइफस्टाइल और उम्र

Credit: Pixabay

लंबी उम्र के लिए फिजिकल एक्टिविटी, स्लीप पैटर्न, खान-पान, खाने का तरीका और कुछ अन्य लाइफस्टाइल आदतें भी जिम्मेदार होती हैं.

फिजिकल एक्टिविटी भी जरूरी

Credit: Pixabay

हाल ही में फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन जर्नल में एक स्टडी पब्लिश हुई है. स्टडी में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति लंबी उम्र कैसे पा सकता है?

Credit: Pixabay

रिसर्च में बताया गया है कि रात में अगर कोई जल्दी खाना खा लेता है तो उसकी उम्र लंबी हो सकती है.

Credit: Pixabay

यह रिसर्च इटली के अब्रुजो के एक प्रांत L'Aquila के लोगों पर हुई हैं जो लोगों की लंबी उम्र के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों की उम्र 100 साल और उससे अधिक भी रहती है.

Credit: Pixabay

ये स्टडी 68 लोगों पर की गई. इसमें देखा गया कि उनका खान-पान कैसा है और वो शाम को खाना कितने बजे खाते हैं.

Credit: Pixabay

रिसर्च में पाया गया कि इन लोगों ने शाम का खाना 7 बजकर 13 मिनट तक खा लिया था.

Credit: Pixabay

इन लोगों ने शाम को जब जल्दी खाना खाया तो अगले दिन दोपहर यानी 17.5 घंटे बाद तक भी कम कैलोरी का सेवन किया था.

Credit: Pixabay

इन लोगों ने डाइट में अनाज, फल, सब्जी और फलियों का अधिक सेवन किया था. वहीं मीट, प्रोसेस्ड फूड, अंडे और मीठी चीजों का कम सेवन किया था.

Credit: Pixabay

रिसर्चर्स ने कहते हैं, 'हमें जो रिजल्ट प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक शाम को जल्दी खाना, प्लांट बेस्ड डाइट लेने और एक्टिव बने रहना, ये तीनों कारक लंबी उम्र पाने में मदद कर सकते हैं.'

Credit: Pixabay

L'Aquila के लोग फिजिकल एक्टिविटी के लिए अपने खेतों में जाते थे और मेहनत करते थे.

Credit: Pixabay