21 Mar 2025
By: Aajtak.in
जब भी बच्चों के नाम रखने की बात आती है, तब-तब माता-पिता से लेकर दादा-दादी सभी रिसर्च करने में लग जाते हैं.
Credit: Pixabay
माना जाता है बच्चे को जो भी नाम दिया जाता है, वह उसके और आपके जीवन पर गहरा असर डालते हैं.
Credit: Pixabay
ज्यादातर धर्मों में माना जाता है कि बच्चे को सही नाम देने से उसे सौभाग्य, लाभ और सफलता मिल सकती है.
Credit: Pixabay
ऐसे में हम आपके लिए बच्चों के कुछ ऐसा नाम लाए हैं, जो परिवार के लिए गुडलक लाते हैं.
Credit: Pixabay
रुद्रम एक ऐसा नाम है, जिसकी जड़ें हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई हैं. यह भगवान शिव का भी एक नाम है, जो शुभता और भाग्य का संदेश देता है. अगर आप अपने बेटे को यह नाम देते हैं तो उसके जीवन में सौभाग्य आ सकता है.
Credit: Pixabay
आपकी बेटी के लिए 'ताशी' नाम परफेक्ट हो सकता है. तिब्बती परंपरा से लिया गया यह नाम समृद्धि और शुभता का प्रतीक है. यह आपकी बेटी को सौभाग्यशाली जीवन का वादा करता है.
Credit: Pixabay
बेटी को नायरा नाम देने से आप उसके जीवन में सुंदरता और आशीर्वाद जोड़ते हैं. इस नाम की लड़कियां जहां भी जाती हैं, वहां सौभाग्य और खुशहाली लाती हैं.
Credit: Pixabay
रिथ्या नाम नेचुरल ब्यूटी और लक को दर्शाता है. अगर आप अपने बच्चे का नाम रिथ्या रखते हैं तो उसका नेचर और सौभाग्य के साथ गहरा संबंध जोड़ देते हैं.
Credit: Pixabay
कियारा एक बहुत सुंदर नाम है, जिसका मतलब सौभाग्य और किस्मत होता है. यह नाम आपके बच्चे द्वारा परिवार में लाई गई खुशी और आशीर्वाद को दर्शाती है. ऐसी बच्चियां परिवार के लिए सौभाग्यशाली होती हैं.
Credit: Pixabay
आरोही, नाम उन्नति और भाग्य का प्रतीक है. अगर आप अपनी बेटी का नाम आरोही रखते हैं, तो सफलता उसके कदम चूमेगी और परिवार में समृद्धि आती है.
Credit: Pixabay
शुभी, नाम भी सौभाग्य और किस्मत का प्रतीक है. यह आपके बच्चे की उपस्थिति की शुभता और आपके जीवन में उनके द्वारा लाए गए आशीर्वाद को दर्शाता है.
Credit: Pixabay