उभरे..आकर्षक होंठों के लिए लिप फिलर्स करा रही लड़कियां! जानें भारत में कितना है खर्चा

31 July 2025

Photo: Ai Generated

सेलिब्रिटीज की खूबसूरती में हर दिन इजाफा होता है. वह आपको जितना खूबसूरत एक दिन पहले लग सकते हैं, उससे कई ज्यादा सुंदर अगले दिन दिख सकते हैं.

Photo: Instagram/@imouniroy

कभी उनकी नाक की शेप बदली दिखती तो कभी उनके होंठ. ये सब फिल्मी इंडस्ट्री में बढ़ते कॉस्मेटिक सर्जरीज के मार्केट का प्रभाव है. 

Photo: Instagram/@urf7i

पिछले कुछ सालों में सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की वजह से भरे और आकर्षक होंठ एक बड़ा ब्यूटी ट्रेंड बन गए हैं. भरे होंठ पाने के लिए लोग लिप फिलर्स कराते हैं.

Photo: freepik

लिप फिलर्स को जहां पहले सिर्फ विदेशों में किया जाने वाला ब्यूटी ट्रीटमेंट माना जाता था, वहीं अब ये भारत में भी काफी मशहूर हो गए हैं.

Photo: Freepik

ये ट्रीटमेंट बहुत कम समय में होंठों को सुंदर और भरा हुआ बनाने के लिए किया जाता है. सेलेब्स को करते देख आम जनता भी  लिप फिलर्स कराने की ओर बढ़ रही है.

Photo: AI Generated

लेकिन अपॉइंटमेंट लेने से पहले लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर लिप फिलर्स कराने के लिए भारत में उन्हें कितने पैसे खर्च करने होंगे.  

Photo: AI Generated

अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है. चलिए जानते हैं भारत में लिव फिलर्स कराने की कीमत कितनी है.

Photo: AI Generated

लिप फिलर्स कराने का खर्चा शहर, स्पेशलिस्ट,  एक्सपीरियंस और उसके ब्रांड के हिसाब से होता है.  बेस्ट ब्रांड का डर्मल फिलर लगभग 17 से 20 हजार रुपये तक का आता है. 

Photo: AI Generated

लिव फिलर्स करने के लिए स्पेशलिस्ट लगभग 10-12 हजार रुपये फीस लेते हैं और इसके साथ ही जो प्रोडक्ट्स होते हैं उनकी पैसे होते हैं. 

Photo: AI Generated

ऐसे में 30-35 हजार रुपये के आसपास लिप फिलर्स का एक बार में खर्च आता है.  भारत में लिप फिलर्स कराने के लिए आपको 17 हजार रुपये से 34 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

Photo: AI Generated