Island 1

भारत के 10 सबसे रहस्यमयी आईलैंड

Logo
Island 2

आईलैंड के लिए अंडमान पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इसके बारैन आईलैंड के बारे में कम ही लोग जानते हैं.

बारैन आईलैंड, अंडमान

असम का उमानंदा आईलैंड भी कई खूबसूरत जगहों के लिए प्रसिद्ध है. कम समय में ये आईलैंड काफी फेमस हुआ है.

उमानंदा आईलैंड, असम

Island video 1

इब्न बतूता और मार्को पोलो जैसे इतिहासकारों ने केरल के काव्वायी आईलैंड का जिक्र अपनी ट्रैवल बुक में  किया है.

काव्वायी, केरल

Island video 2

सैंट मैरी आईलैंड 4 खूबसूरत द्वीपों का एक समूह है. ऑफबीट डेस्टिनेशन तलाशने वालों के लिए ये एकदम परफेक्ट है.

सैंट मैरी आईलैंड, कर्नाटक

चेन्नई से करीब एक घंटे की दूरी पर क्वाइबल आईलैंड स्थित है. वीकेंड पर छुट्टी मनाने वालों के लिए ये आईलैंड एक शानदार जगह है.

क्वाइबल आईलैंड, तमिलनाडु

काकीनंदा फोर्ट से नौका की सवारी कर होप आईलैंड तक पहुंचा जा सकता है. इसकी खूबसूरती आपको कभी निराश नहीं करेगी.

होप आईलैंड, आंध्र प्रदेश

Island video 3

गुजरात के दिऊ स्थित आईलैंड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये जगह भी रहस्यमयी आईलैंड से घिरी हुई है.

दिऊ, गुजरात

मंडोवी नदी पर बना दीवर आईलैंड भी लोगों की नजर से ओझल है. शांत वातावरण, नेचर इस आईलैंड की खूबसूरती को दर्शाते हैं.

दीवर आईलैंड, गोवा

असम के माजुली में दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड है. मॉनसून के वक्त ये पूरा आईलैंड पानी में डूबा रहता है. 

माजुली आईलैंड, असम

Island video 4

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...