नींबू निचोड़ते समय यदि बूंदे आंख में चली जाएं तो क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया

16 Apr 2025

नींबू निचोड़ते समय कई बार ऐसा होता है कि इसकी कुछ बूंदें हमारी आंखों में चली जाती हैं.

आंखों में नींबू  के बूंद जाते ही जलन होने लगता है और हम आंख मिचलने लगते हैं या फिर आंख में पानी डालते हैं.  

नींबू में एसिडिटी पाया जाता है जिसके कारण आंखों में जलन और चुभन होने लगती है.

कई बार तो आंख लाल हो जाती है और आंसू भी निकलने लगते हैं.

वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि नींबू के रस से कोई स्थायी नुकसान तो नहीं होता पर आंख में नींबू का रस जाते ही तुरंत ठंडे पानी से धो लेना चाहिए.

पानी से आंख धोने के बाद भी अगर आंखों में लगातार जलन बने रहे तो डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.

आंखों में नींबू का रस जाने पर लोग सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि वो लगातार अपनी आंखों को  रगड़ने रहते हैं, जो आगे जाकर आपके आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

दूसरी सबसे बड़ी गलती गंदे टॉवल से ही आंखों को पोंछना हैं. कुछ लोग तो अपने आंखों की जलन की ओर ध्यान भी नहीं देते.

ऐसे में इस तरह की घटना से बचने के लिए नींबू निचोड़ते समय थोड़ा सावधान रहें. इसके लिए नींबू को धीरे से निचोड़े और चेहरे को दूर रखें.