पीरियड्स टाइम पर न आने के हो सकते हैं ये 5 कारण! तुरंत जान लें

3 June 2025

By: Aajtak.in

बहुत सी महिलाओं को यह शिकायत रहती है कि उनके पीरियड्स टाइम पर नहीं आते. पीरियड्स मिस होने की सबसे बड़ी वजह प्रेग्नेंसी होती है लेकिन आप प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं और फिर भी पीरियड्स में देरी हो जाती है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं.

Credit: Freepik

आमतौर पर पीरियड्स साइकिल 28-35 दिनों का होता है. अगर इसमें 2-3 दिनों का लेट भी होता है, तो कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन, अगर 40 दिनों से ऊपर होने के बाद भी आपको पीरियड्स नहीं आ रहे तो ये चिंता का विषय है.

Credit: Freepik

तो चलिए जानते हैं पीरियड्स टाइम पर न आने के क्या कारण हो सकते हैं.

Credit: Freepik

तनाव से हमारे शरीर में एड्रेनलिन जैसे हार्मोन तेजी बढ़ जाते हैं. इन हार्मोन्स के कारण पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है या फिर पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द हो सकता है.

तनाव

Credit: Freepik

वजन बढ़ने के कारण शरीर में ज्यादा एस्ट्रोजन नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम को कंट्रोल करते हैं. इस हार्मोन के बढ़ने के कारण पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है और कुछ मामलों में पीरियड्स बंद भी हो सकते हैं.

मोटापा

Credit: Freepik

जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने के बाद फिजिकल स्ट्रेस की वजह से भी पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है.

ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Freepik

जब महिलाएं मेनोपॉज फेज से गुजर रही होती हैं तो उनके शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर घटने लगता है और ओव्यूलेशन डिस्बर्ट हो जाती है.

मेनोपॉज या प्रीमेच्योर मेनोपॉज

Credit: Freepik

मेनोपॉज महिलाओं को आमतौर पर 45 से 55 साल की उम्र के बीच आता है. लेकिन कई बार 40 की उम्र से पहले भी महिलाओं को मेनोपॉज हो जाता है. इसे प्रीमेच्योर मेनोपॉज कहा जाता है.

Credit: Freepik

कुछ गर्भनिरोधक  गोलियां, इंजेक्शन और  इम्पलांट्स की वजह से भी पीरियड्स साइकल डिस्टर्ब हो सकती है. इसके अलावा पीरियड न आने का कारण डायबिटीज या हार्मोनल डिसऑर्डर भी हो सकता है.

गर्भनिरोधक

Credit: Freepik