नींद की कमी से हो सकती है डायबिटीज, ऐसे सुधारें अपना रूटीन

PC: AI

नींद की कमी को अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं. देर रात तक काम या फिर टीवी देखने से कई लोगों की नींद पूरी नहीं होती जो बिलकुल भी हेल्दी नहीं है.

PC: Unplash

नींद की कमी से कई कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जिनमें फिजिकल और मेंटल दोनों शामिल हैं.

PC: AI

नींद की कमी से अवसाद, तनाव और चिंता बढ़ सकती है जिससे सोचने और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है. नींद की कमी से तनाव हार्मोन का स्तर भी शरीर में बढ़ सकता है.

PC: unsplash

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन नींद की कमी से हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा सकती है.

PC: Freepik

इससे आपकी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल भी प्रभावित होती है. आप दिनभर ऊर्जा की कमी, आलस, चिड़चिड़ापन और हताशा महसूस कर सकते हैं.

PC:  freepik

यहां हम आपको नींद की कमी को दूर करने के कुछ तरीके बता रहे हैं. 

PC: AI

हर रात एक ही समय पर सोएं. और इस समय की योजना इस तरह बनाएं कि आप हर रात 7 से 9 घंटे सो सकें.

PC: AI

सोने के समय से 2 घंटे पहले स्क्रीन का उपयोग बंद कर दें. इससे आपके शरीर में मेलाटोनिन के उत्पादन में बाधा होती है जो नींद को बढ़ावा देती है.

PC: FreepikI

शाम और सोने से पहले कैफीन से बचें क्योंकि ये नींद की डिस्टर्ब करता है. भले ही आपको यकीन ना हो लेकिन आपके शरीर को कॉफी को पचाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है.

PC: Freepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

PC: Freepik