24 Oct 2024
By: Aajtak.in
साल 2006 में आई ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष' को कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने लोगों के दिलों-दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ी थी.
Credit: Instagram
फिल्म में सभी कलाकारों के बीच एक छोटा बच्चा भी नजर आया था, जिसने छोटे कृष का किरदार निभाया था. यह किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट मिक्की धमेजानी ने निभाया था.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
'कृष' में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाने वाले मिक्की धमेजानी अब आंखों के सुपरहीरो बन गए हैं. दरअसल, वह अब आंखों के डॉक्टर बन गए हैं.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
उन्हें देखकर उनके क्लिनिक में आए लोग चौंक जाते हैं. वे उनसे तरह-तरह के सवाल करते हैं, जिनका जवाब डॉ.मिक्की बड़े मजे से देते हैं.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
वह एक रील शेयर करते हुए कहते हैं, 'एक चाइल्ड आर्टिस्ट से आई सर्जन बनने तक का मेरा सफर शॉकिंग रहा है. यह बहुत इंटरस्टिंग है.'
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
वह अपने क्लिनिक में आए लोगों को अक्सर कहते हैं कि वह अब उनकी आंखों के सुपरहीरो बन सकते हैं. लोग उनकी रील्स पर कमेंट कर लिखते हैं कि 'कृष अभी भी लोगों को बचा रहा है.'
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
डॉ. मिक्की ने 30 की उम्र क्रॉस कर चुके लोगों को सलाह दी और बताया है कि एक उम्र के बाद कैसे और क्यों हमारी आंखों में समस्या होने लगती है.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
क्या कंप्यूटर या फोन पर लंबे समय तक काम करने के बाद आपकी आंखें थका हुआ महसूस करती हैं? अगर हां तो इसका कारण आपकी उम्र हो सकती है.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
डॉ. मिक्की के मुताबिक, जैसे-जैसे हम 30 वर्ष के होते हैं, हमारी आंखों का किसी भी चीज में फोकस करने वाला मकैनिज्म कमजोर होना शुरू हो जाता है, जिससे आपकी आंखों के अंदर की मांसपेशियां तेजी से थकने लगती हैं.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
इस वजह से आंखों में दर्द, सिरदर्द, किसी भी चीज पर फोकस करने में कठिनाई जैसी समस्या हो सकती है.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
डॉ. मिक्की कहते हैं कि अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं, तो आपके तुरंत आंख वाले डॉक्टर से मिलना चाहिए.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
डॉ. मिक्की कहते हैं कि अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं, तो आपके तुरंत आंख वाले डॉक्टर से मिलना चाहिए.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy
इसके साथ ही अपने चश्मे में खास तरह के ग्लासेज लगवा लेने चाहिए, जो आपको कंप्यूटर और मोबाइल पर काम करते वक्त प्रोटेक्शन दें.
Credit: Instagram/@dr_mickeyyy