04 July 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली एक्ट्रेस कृति सेनन की अदाकारी के साथ ही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी खूब होते हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
उनकी बेदाग स्किन के कारण रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में ही वह गजब की खूबसूरत लगती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
34 साल की उम्र में भी जिस तरह कृति ने अपनी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाया हुआ है वह सबके लिए एक इंस्पिरेशन है.
Credit: Instagram/@kritisanon
ऐसे में सभी कृति की दमकती स्किन का राज जानना चाहते हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है.
Credit: Instagram/@kritisanon
एक वीडियो में कृति ने अपने मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन के बारे में बताया. यह रूटीन बेहद आसान है.
Credit: Instagram/@kritisanon
अगर आप कृति जैसी चमकदार और बेगाद स्किन पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 7 आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Credit: Instagram/@kritisanon
कृति ने खुद बाताय कि उन्हें इस रूटीन को फॉलो करने में ज्यादा समय नहीं लगता. वह हर रोज फेस मास्क नहीं लगाती, लेकिन जब उन्हें लगता है कि उन्हें स्किन को डिटॉक्सीफाई करना है, तो वह मास्क लगाती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
कृति अपने दिन की शुरुआत गुनगुना नींबू पानी पीकर और अपना चेहरा धोने से करती हैं. इसके बाद वह अपने चेहरे को बर्फ के पानी में डुबो देती हैं. इससे स्किन की सूजन कम होती है, रोम छिद्रों से तेल और गंदगी भी निकलती है.
Credit: Instagram/@kritisanon
जब कृति की सुबह शूटिंग होती है, तो वह डिटॉक्सिफाइंग मास्क लगाती हैं. हालांकि, जब उनके पीरियड्स आने वाले होते हैं, तो वह हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
मास्क के बाद कृति ग्रीन टी और कैफीन से बना अंडरआई पैच लगाती हैं. वह पैच को अपने मास्क के साथ लगाती हैं, इसके बाद वह पैच और मास्क को 15 मिनट तक लगा रहने देती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
गुनगुने पानी और मुलायम कपड़े की मदद से आई पैच और मास्क हटाने के बाद, कृति अपने चेहरे को थोड़ा हाइड्रेट करने के लिए होममेड टोनर स्प्रे करती हैं. वह यह टोनर ग्लिसरीन और गुलाब जल मिक्स करके बनाती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
इसके बाद स्किन हाइड्रेशन के लिए कृति हयालूरोनिक एसिड, नायसिनामाइड, अल्फा आर्बुटिन, काकरू प्लम एक्सट्रैक्ट (विटामिन सी के लिए) और एलोवेरा एक्सट्रैक्ट वाला सीरम लगाती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon
कृति ने खुलासा किया कि उन्हें सनस्क्रीन के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है. इसी वजह से वह ऐसा सनस्क्रीन चुनती हैं, जो उनकी स्किन को मॉइस्चराइज कर सके और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचा सके.
Credit: Instagram/@kritisanon
कृति के मॉर्निंग स्किन केयर का आखिरी स्टेप लिप बाम लगाना होता है, जिससे वह अपने होंठों को हाइड्रेट रख पाती हैं.
Credit: Instagram/@kritisanon