टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? घर पर बनाएं यह आसान कोरियन हेयर सीरम

27 Aug 2025

Photo: AI generated

हर किसी का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, काले, घने और मजबूत हो. लेकिन अनहेल्दी डाइट, गलत लाइफस्टाइल  और स्ट्रेस के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं, जिसके कारण हेयर फॉल होने लगता है.

Photo: AI generated

ऐसे में अगर आप भी अपने टूटते-झड़ते बालों से परेशान हैं और कोई केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह कुछ नेचुरल लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Photo: Freepik

आज हम आपको एक ऐसा कोरियन हेयर सीरम बनाना बताएंगे जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है.

Photo: AI generated

तो चलिए जानते हैं कोरियन हेयर सीरम बनाने का क्या है सही तरीका.

Photo: AI generated

 कोरियन हेयर सीरम बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें, 1 बड़ा चम्मच फर्मेंटेड चावल, 1 बड़ा चम्मच आर्गन या जोजोबा ऑयल, 5-6 बूंदें रोजमेरी ऑयल और थोड़ी सी ग्लिसरीन लें.

Photo: Freepik

एलोवेरा बालों को सॉफ्ट बनाता है, वहीं फर्मेंटेड चावल बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं. ग्लिसरीन बालों को मॉइश्चराइज  करता है और और उन्हें ड्राय होने से बचाता है.

Photo: Freepik

इन सबको एक बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स कर सीरम जैसा बना लें. अब इसे किसी खाली ड्रापर बोतल  में डाल लें. आपका हेयर सीरम तैयार है.

Photo: pixabay

शैम्पू करने के बाद गीले बालों में इस सीरम को लगा लें.

Photo: AI generated

अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं. कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.

Photo: Freepik