आपको भी चाहिए ग्लास स्किन तो अपनाएं ये तरीके, चमकने लगेगा चेहरा

कोरियन स्किन और स्किनकेयर से जुड़े प्रॉडक्ट्स आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और हो भी क्यों ना क्योंकि जिस तरह से कोरियन लोगों की स्किन कांच की तरह चमकती है, वो हर किसी को आकर्षित करती है.

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन भी कोरियाई लोगों की तरह ग्लो करें तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

कोरियन स्किन पाने के लिए आपके सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छे से क्लीन करना होगा. इसके लिए पहले ऑयल बेस्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करें. फिर वॉटर बेस्ड क्लिंजर का.

डबल क्लींजिंग

एक्सफोलिएशन से हमारी त्वचा से डेड स्किन सेल हट जाती है और चेहरे पर चमक आती है. हफ्ते में इसे एक से दो बार कर सकते हैं.

एक्सफोलिएशन

अगला स्टेप सीरम या फिर एसेंस लगना है. यह स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है और चेहरे पर नमी बनाए रखता है.

सीरम

कोरियन स्किन केयर में शीट मास्क कॉफी पॉपुलर है. यह फेस को तुरंत हाइड्रेशन और नॉरिशमेंट प्रदान करते हैं, जिससे चेहरा सॉफ्ट होता है.

शीट मास्क

ग्लास स्किन पाने के लिए मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी है. आपकी स्किन हाइड्रेट रहे इसके लिए अपने फेस के अनुसार मॉइश्चराइजर का यूज करें.

मॉइश्चराइजर

मौसम चाहे कोई भी हो चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें. यह सूर्य की पराबैंगनी किरणें से त्वचा की रक्षा तो करता ही है साथ ही अन्य स्किन प्रॉब्लम से भी बचाता है. इसलिए कम से कम 30 SPF वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

सनस्क्रीन

इसके अलावा ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे पर सोने समय कोई नाइट क्रीम या बाम भी लगाएं.