किचन के बर्तनों की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कब इन्हें बदल लेना चाहिए

21 july 2025

Photo: AI-generated

खाने-पीने की चीजों को लेकर दवाइयों को उनकी एक्सपायरी देखने के बाद ही लोग खरीदते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि रसोई की बर्तनों की भी एक्सपायरी डेट होती है.

Photo: AI-generated

जी हां, रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन हमेशा के लिए नहीं होते हैं. एक समय के बाद उनको बदलना जरूरी होता है. वरना उनका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है.

Photo: AI-generated

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स में डर्मेटोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर पूजा अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक्सपायरी डेट के बाद चीजों का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. 

Photo: AI-generated

शेफ अनन्या बनर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की सेल्फ लाइफ के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि चाकू से लेकर पीलर तक बर्तनों को कितने वक्त में बदल देना चाहिए.

Photo: AI-generated

1 से 2 साल बाद नॉन-स्टिक फ्राइंग पैन को चेंज करना चाहिए. जब खाना जलने लगे और नॉन-स्टिक कोटिंग हटने लग जाए. तब आप उस पैन को बदल लेना चाहिए।

नॉन-स्टिक फ्राइंग पैन

Photo: AI-generated

सब्जियां काटने के लिए घरों में प्लास्टिक का कटिंग बोर्ड इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसे आपको 1 से 2 साल में बदलना चाहिए. कई बार बोर्ड की खाल निकलने लगती है, जो सब्जियों पर भी लग जाती है.

प्लास्टिक कटिंग बोर्ड

Photo: AI-generated

सिलिकॉन स्पैटुला के क्रैक होने, किनारों से पिघल जाने और सॉफ्ट होने पर उसको बदल लेना चाहिए. इसके अलावा 2 से 4 साल तक ही इसकी लाइफ होती है, उसके बाद इसका रसोई में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

सिलिकॉन स्पैटुला

Photo: AI-generated

बर्तन धोने के लिए हम स्पंज और स्क्रबर का इस्तेमाल करते हैं, उसे 2 से 4 हफ्ते में बदल देना चाहिए. अगर उसमें से बदबू आ रही है, तो उसे जल्दी चेंज कर देना चाहिए.

किचन स्पंज/स्क्रबर 

Photo: AI-generated

गाजर-खीरे जैसी सब्जियों को छीलने वाले पीलर (छिल्लर) को 1 से 2 साल में बदलें. जब उसकी धार कम हो जाए या फिर हैंडल निकल जाए

पीलर

Photo: AI-generated

रसोई में सबसे ज्यादा चाकू का इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए उन्हें भी 5 से 10 साल के अंदर बदलना चाहिए.

चाकू 

Photo: AI-generated

3 से 5 साल के अंदर ग्रेटर को भी बदलना सही है. क्योंकि उसमे धूल भर जाती है और उसकी धार भी पहले के मुकाबले कम हो जाती है.

ग्रेटर

Photo: AI-generated