21 Mar 2025
By: Aajtak.in
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को जल्द ही एक साल होने वाला है, लेकिन इसकी चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
अनंत-राधिका की शादी इस बार इसमें शिरकत करने वाली कर्दाशियां सिस्टर्स के कारण सुर्खियों में है.
Credit: PTI
दोनों की शाही शादी में किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां ने शिरकत की थी. किम और क्लोई ने अपने शो द कर्दाशियां में उस पल के बारे में बताया जब शादी में नीता अंबानी ने उनका स्वागत किया.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
नीता अंबानी ने यूं तो कर्दाशियां सिस्टर्स का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन एक पल ऐसा था जिसमें उनकी करोड़ों रुपये की नथ गिर गई. यह पल कैमरे में कैद हो गया.
Credit: Instagram/@ishaambani
वीडियो में नीता को वेन्यू के अंदर किम और क्लोई का अभिवादन करते हुए देखा गया. इसके बाद नीता बस दोनों बहनों से बात कर ही रही थीं कि उनकी नाक में पहनी पन्ने और डायमंड्स से जड़ी नथ गिर गई.
Credit: Instagram/@ishambani
नीता को तुरंत इसका एहसास हुआ और उन्होंने अपने हाथों से नथ को पकड़ा और मुस्कुराई. इसके बाद नीता को कहते सुना गया कि वह इसे ग्लू ड्रॉप से चिपकाएंगी.
Credit: Instagram/@ishaambani
एक अन्य वीडियो में किम और क्लोई को नीता अंबानी के मुलायम हाथों की तारीफ करते सुना जा सकता है. उन दोनों का कहना था कि उन्होंने आज तक इतने मुलायम हाथ किसी के नहीं देखे.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
बता दें, नीता की नथ तो सिर्फ गिरी थी, लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम ने एक डायमंड खोया था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
दरअसल, किम के डायमंड सेट से एक डायमंड गिर गया था, जब वह ईशा अंबानी से बात कर रही थीं.
Credit: Instagram/@taruntahiliani