अनंत-राधिका की शादी में सेलिब्रिटी ने खोया एक डायमंड, इतनी है कीमत

18 Mar 2025

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश के बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ ही कई विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की थी. 

Credit: Instagram

इन विदेशी सेलेब्स में किम कर्दाशियां और क्लोई कर्दाशियां भी थीं, जो अनंत-राधिका के फंक्शंस में भारतीय रंग में रंगी नजर आई थीं. 

Credit: PTI

दोनों के आउटफिट्स और जूलरी खूब चर्चा में रही थी. किम और क्लोई की जूलरी की चर्चा अभी भी खत्म नहीं हुई है. 

Credit: Instagram 

दरअसल, द कर्दाशियां सीजन 6 के लेटेस्ट एपिसोड में क्लोई ने खुलासा किया कि अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में किम के हीरे के हार से एक हीरा निकलकर गिर गया था. 

Credit: Instagram 

आशीर्वाद सेरेमनी के लिए किम ने लोरेन श्वार्ट्ज द्वारा डिजाइन किया गया एक चमचमाता और बड़ा हीरे का हार पहना था. 

Credit: PTI

शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्लोई ने खुलासा किया कि जब वह ईशा अंबानी से बात कर रही थी तब किम के हार से एक हीरे का क्रिस्टल गिर गया. 

Credit: PTI

 क्या आप जानते हैं कि हीरे के उस एक टुकड़े की कथित तौर पर कीमत कितनी है? 

Credit: Instagram 

अगर नहीं तो इसका खुलासा अमेरिकी जूलरी इन्फूएंसर जूलिया शैफे ने किया. बता दें, जूलिया भी अनंत-राधिका की शादी में पहुंची थी. 

Credit: Instagram/juliachafe

जूलिया ने इंस्टाग्राम पर किम के हार से गिरे हीरे की कीमत शेयर की.  

Credit: Instagram 

जूलिया के अनुसार, अनंत-राधिका की शादी में किम द्वारा पहने गए इस हार से गिरे डायमंड की कीमत 1 जिलियन डॉलर है.

Credit: Instagram 

बता दें, जिलियन एक नॉन-स्टैंडर्ड यूनिट है, जो  अनिश्चित और बहुत बड़ी संख्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Credit: Instagram/taruntahiliani

जूलिया ने यह सवाल भी उठाया था कि आखिर यह डायमंड किसे मिला? इसका जवाब उन्होंने वीडियो के अंत में दिया और बताया कि "मैं नहीं जानती कि यह किसे मिला पर जानना जरूर चाहती हूं कि इस हीरे को किसने पाया और वे इसके साथ क्या कर रहे हैं?"

Credit: Instagram/taruntahiliani

किम ने लोरेन श्वार्ट्ज नेकलेस को डस्टी पीच एम्ब्रॉयडरी वाले जरी ब्रोकेड लहंगे के साथ पहना था, जिसे थ्रेडवर्क और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/taruntahiliani

इस लहंगे को मशहूर डिजाइर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया था. उन्होंने नेकलेस के साथ मैचिंग नथ, मांग टीका और इयररिंग्स भी पहने थे.   

Credit: Instagram/taruntahiliani