19 Mar 2025
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत करने कर्दाशियां सिस्टर्स भारत पहुंची थीं.
Credit: GettyImages
पहली बार भारत आईं किम और क्लोई कर्दाशियां का खूब स्वागत किया गया था. दोनों अनंत-राधिका की शादी में जमकर एंजॉय करते भी नजर आए.
Credit: Backgrid
अब खुद किम और क्लोई ने अपने शो 'द कर्दाशियां' में बताया है कि उनका इस शादी में क्या एक्सपीरियंस रहा.
Credit: PTI
मुंबई के ताज होटल में किम और क्लोई जब पहुंचे तो वहां उनका भारतीय स्टाइल में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
Credit: PTI
होटल के गेट पर होटल स्टाफ द्वारा किम और क्लोई के माथे पर टीका, उनके गले में शॉल और फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया.
Credit: PTI
इसके बाद जैसे ही किम और क्लोई अपने कमरे में पहुंचीं उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दोनों कमरे की भव्यता देखकर हैरान नजर आ रही हैं.
Credit: PTI
किम और क्लोई के कमरे को एंटीक आइटम्स से सजाया गया था. उसमें बड़े-बड़े झूमर, आरामदायक सोफे, बुद्धा की मूर्तियां, फूलों के गुलदस्ते सब कुछ था.
Credit: Instagram
किम और क्लोई के कमरे में मिनी डाइनिंग टेबल और उसके पास में एक फाउंटेन भी था, जिसके बहते पानी की आवाज उनके कमरे में आ रही थी.
Credit: Instagram
किम कमरा देखकर इतना ज्यादा चौंक गई थीं कि उन्होंने अमेरिका में मौजूद अपनी बेटी नॉर्थ को वीडियो कॉल करके वहां का नजारा दिखाया. किम और क्लोई अनंत-राधिका की शादी की फ्लोरल डेकोरेशन की भव्यता देखकर भी चकित दिखे.
Credit: Instagram