सिद्धार्थ की एक्स-गर्लफ्रेंड जैसी ड्रेस में नजर आईं प्रेग्नेंट कियारा, तस्वीरों में देखें आलिया से कितना मिलता है लुक

27 Mar 2025

By: Aajtak.in

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के 2 साल बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. दोनों के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. 

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

कपल अपने बच्चे का स्वागत अपने नए घर में करना चाहता है. ऐसे में बीते दिन दोनों खुद घर तलाशने निकले, जिसमें उनका साथ गौरी खान ने दिया.  

Credit: Instagram 

इस दौरान कियारा को बलेंसीआगा  (balenciaga) ब्रांड की पिंक कलर की लोगो प्रिंट स्विंग शर्ट और स्किनी ब्लैक पैंट पहने देखा गया. 

Credit: Instagram 

इस फुल स्लीव्स और लूज फिट शर्ट में एक्ट्रेस को देख फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स-गर्लफ्रेंड यानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट का मैटरनिटी लुक ध्यान आ गया.

Credit: Instagram/@aliabhatt

आलिया ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लैक पैंट पर लूज फिट पिंक शर्ट पहनी थी. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

हालांकि, दोनों की शर्ट की डिजाइनिंग अलग है. आलिया की फुल स्लीव्स शर्ट में  कॉलर पर फ्रिल लगी थी और बटन सिर्फ नेकलाइन तक ही दिए गए थे. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

वहीं, कियारा की साटन शर्ट में आगे की तरफ नीचे तक बटंस दिए गए हैं. इसके साथ ही कॉलर पर दो स्ट्रिप्स दी गई हैं, जिन्हें उन्होंने खुला छोड़ा हुआ है.

Credit: Instagram 

आलिया और कियारा की स्टाइलिंग में भी बहुत अंतर है. आलिया ने शर्ट के ऊपर विदाउट स्लीव्स ब्लैक जैकेट पहनी थी, वहीं कियारा ने इसके साथ कुछ भी कैरी नहीं किया.

Credit: Instagram 

आलिया बाल खोले दिखाई दी थीं, वहीं कियारा ने अपने बालों का मेसी बन बनाया हुआ है. दोनों का लुक एक नजर में देखने में एक जैसा लगता है, लेकिन असल में इनमें बहुत अंतर है.

Credit: Instagram