प्रेग्नेंट कियारा ने इतनी महंगी पिंक शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, हाथ थाम पति सिद्धार्थ ने रखा ध्यान

27 Mar 2025

By: Aajtak.in

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने 28 फरवरी 2025 को ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी.

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस कपल की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. 

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को नया घर ढूंढते देखा गया. इस दौरान कियारा का स्टाइलिश मैटरनिटी फैशन देखने को मिला.

Credit: Instagram 

एक्ट्रेस ने इस दौरान बलेंसीआगा (balenciaga) ब्रांड की पिंक कलर की लोगो प्रिंट स्विंग शर्ट पहनी.

Credit: Instagram 

इस फुल स्लीव्स साटन शर्ट में आगे की तरफ बटन दिए गए थे और कॉलर पर दो स्ट्रिप्स लगी थी, जिसे कियारा ने खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram 

शर्ट का लूज फिट कियारा के मैटरनिटी फैशन को आरामदायक बना रहा था. शर्ट में एक्ट्रेस ने बेबी बंप को बहुत ज्यादा फ्लॉन्ट नहीं किया.

Credit: Instagram 

कियारा ने पिंक शर्ट को स्किनी ब्लैक पैंट और शनेल ब्रांड के हील्स वाले शूज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने फेस कवर करने के लिए मास्क लगाया हुआ था और  अपने बालों को मेसी बन में बांधा हुआ था.

Credit: Instagram 

कियारा की पिंक शर्ट की कीमत लगभग 52,000 रुपये बताई जा रही है. जहां कियारा शर्ट में स्टालिश लगीं, वहीं  सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने ग्रीन कलर के लूज फिट ट्राउजर पर हॉफ स्लीव्स ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी. 

Credit: Instagram 

बात दें, वायरल तस्वीरों और वीडियो में सिद्धार्थ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का हाथ थामकर उन्हें सीढ़ियों से उतार रहे हैं. वह कियारा का बहुत ध्यान रखते दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram