क्या आप जानते हैं कटरीना कैफ के नाम का मतलब? जानकर रह जाएंगे हैरान

27 Aug 2025

Photo: Instagram/@katrinakaif

विदेश से ताल्लुक रखने वाली कटरीना कैफ अपने अभिनय के दम पर भारतीयों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. 

Photo: Instagram/@katrinakaif

वह अब ना केवल एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, बल्कि भारत की बहू भी हैं. दरअसल, उन्होंने एक्टर विक्की कौशल से शादी रचाई है.

Photo: Instagram/@katrinakaif

सबकी पसंदीदा कटरीना कैफ के शानदार अभिनय से लेकर उनकी खूबसूरती की चर्चा तो अक्सर लोग करते हैं, लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि उनके नाम का मतलब क्या है?

Photo: Instagram/@katrinakaif

अगर नहीं तो आज हम आपको कटरीना कैफ ने नाम का मतलब बताने जा रहे हैं, जो उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत हैं.

Photo: Instagram/@katrinakaif

कटरीना, ग्रीक मूल का नाम है, जो कैथरीन/कैथरोस नाम से लिया गया है. बाताया जाता है कि कटरीना नाम का इस्तेमाल 13वीं शताब्दी से हो रहा है.

Photo: Instagram/@katrinakaif

कटरीना के नाम का मतलब समझने के लिए 'कैथारोस' का अर्थ समझने की जरूरत है. बता दें, 'कैथारोस' का अर्थ 'शुद्ध' होता है. 

Photo: Instagram/@katrinakaif

ऐसे में कटरीना नाम का मतलब 'शुद्ध', 'पवित्र', 'विशुद्ध', 'असली' या 'खरा' होता है.  

Photo: Instagram/@katrinakaif

अगर आप अपनी बेटी का नाम कटरीना रखना चाहते हैं, तो यह उसके लिए काफी अच्छा हो सकता है.

Photo: Instagram/@katrinakaif

आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टर्कोटे था. हालांकि, बॉलीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने इसे बदल लिया था.

Photo: Instagram/@katrinakaif