Snapinstaapp 329830202 1387453658670729 2882119255201268358 n 1080

'100 कदम' की इस ट्रिक से फिट हैं कैटरीना कैफ, डाइट में शामिल हैं ये खास फूड्स  

AT SVG latest 1

24 July 2024

Snapinstaapp 73306689 3100090766732550 1479578244532625042 n 1080

कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग, डांसिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को लेकर बेहद सजग रहती हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 275490225 381368016799403 3261149909752371417 n 1080

उनकी न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अब उनकी डाइट और फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 279282575 303038021993708 4097013253477431893 n 1080

श्वेता ने बताया कि कैटरीना अपने शरीर की जरूरतों के हिसाब से ही अपनी डाइट का चुनाव करती है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस आयुर्वेद पर भी काफी भरोसा करती हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 65314245 345551836391062 3148371335480285614 n 1080

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि कैटरीना दिन में बस दो बार खाती हैं. आयुर्वेद में भी दो बार खाने को फिट रहने से जोड़ा गया है. कैटरीना हर मील के बीच 6 घंटे का अंतर रखती हैं जिससे खाना सही से पचता है.

कितनी बार खाती हैं एक्ट्रेस

Credit- Instagram

Snapinstaapp 319911303 179207544758477 3914586861292761606 n 1080

 एक्ट्रेस बस घर का खाना खाती हैं और बाहर जाते वक्त भी वो अपने साथ खाना कैरी करती हैं ताकि बाहर के खाने से बचें

Credit- Instagram

Snapinstaapp 242771956 4474955562565280 3584460287230067515 n 1080

कैटरीना काली किशमिश और सौंफ नियमित रूप से खाती हैं. सफेद पेठे का जूस उनके लिए कंपल्सरी है. अगर कभी उन्हें ये जूस नहीं मिलता तो पुदीना, धनिया और आंवले का जूस पीती हैं.

ये खास ड्रिंक रोज पीती हैं कैटरीना

Credit- Instagram

Snapinstaapp 72966932 613372695902527 8024148312815052759 n 1080

कैटरीन अपने खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बजाए एक ही तरह का खाना पसंद करती हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 319708924 1504222500053418 5894958531937856310 n 1080

कैटरीना कैफ हर मील के बाद 100 कदम चलती हैं. आयुर्वेद में इसे शतपावली कहा गया है जिसके कई फायदे हैं.

खाना खाने के बाद एक्ट्रेस का रुटीन

Credit- Instagram

walking

खाने के बाद कम से कम 100 कदम चलने से आपका खाना पचना शुरू हो जाता है, ब्लड शुगर लेवल कम होता है और हेल्दी वेट लॉस में मदद मिलती है.