27 Mar 2025
By: Aajtak.in
मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर कथावाचक जया किशोरी की शादी के बारे में जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी एक-दो नहीं बल्कि कई बार बता चुकी हैं कि वह सही समय आने पर शादी जरूर करेंगी.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी की यह बात तो लोगों के लिए पुरानी हो चुकी है, लेकिन एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए और वह अपने पार्टनर में क्या खूबियां ढूंढती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
उनकी मानें तो वह शादी बच्चों के लिए करना चाहती हैं. ऐसे में वह ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो एक अच्छा पिता बन सके.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी ने बताया, 'मैं लड़कों को जब देखती हूं तो मैं उन्हें ऐसे नहीं देखती कि अच्छा ओके यह मेरा पार्टनर हो सकता है मैं ये सोचती हूं कि ये इंसान मेरे बच्चे के लिए ठीक होगा या नहीं.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
वह बोलीं, 'क्या यह मेरे बच्चे के आसपास होना चाहिए? क्या इसकी सोच मेरे बच्चे के अंदर आनी चाहिए? अगर मुझे इन सब सवालों का जवाब हां में मिलता है तभी मैं आगे सोचने की कोशिश करती हूं.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी कहती हैं कि उनके पास पार्टनर चूज करने की चॉइस है, लेकिन उनके बच्चे को पिता चूज करने की आजादी नहीं है वह उनकी जिम्मेदारी है कि उसको एक अच्छा पिता मिलना चाहिए.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
वह कहती हैं, 'अपने माता-पिता को देखिए वो एक-दूसरे को लेकर कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं.. बड़े एडजस्टमेंट कर लेते हैं. एक-दूसरे की बुरी से बुरी हरकत माफ कर देते हैं बुरी से बुरी आदत को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन बच्चे की बात आने पर किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करते.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया बोलीं, 'जब आप पार्टनर ढूंढो तो आप यह जरूर ढूंढना क्योंकि हम अपने पार्टनर में कॉम्प्रोमाइज कर लेंगे हम अपने बच्चे को लेकर कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे कि नहीं मेरे बच्चे को ऐसी लाइफ नहीं मिलनी चाहिए.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया के मुताबिक, वह सोचती हैं कि मेरे बच्चे की परवरिश कौन करेगा. उनके बारे में तो उन्हें पता है सब कुछ पर दूसरा कैसा होगा यह उन्हें देखना है वो अच्छा होगा तो ही वह उनकी जिंदगी में होगा वरना नहीं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
ये सभी वह खूबी हैं जो जया किशोरी अपने पार्टनर में चाहती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori