'तुम हंसती बहुत हो...', जब खिल-खिलाकर हंस पड़ीं कथावाचक देवी चित्रलेखा, खुद से कही ये बात

28 August 2023

Credit: Instagram/chitralekhaji

देश में कई महिला कथावाचक ऐसी हैं जो विदेशों में भी कथाएं करती हैं.

Credit: Instagram/chitralekhaji

ऐसी ही एक कथावाचक का नाम है, देवी चित्रलेखा (Devi Chitralekha).

Credit: Instagram/chitralekhaji

देवी चित्रलेखा हरियाणा की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

Credit: Instagram/chitralekhaji

उनके मोटिवेशनल और भजन वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होते हैं.

Credit: Instagram/chitralekhaji

अभी देवी चित्रलेखा अपने पति माधव तिवारी के साथ अमेरिका में हैं, जहां वे कथा करने पहुंची हैं.

Credit: Instagram/chitralekhaji

उन्होंने वहां से जहाज से एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने खु के लिए खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है- 'तुम हंसती बहुत हो.'

Credit: Instagram/chitralekhaji

देवी चित्रलेखा ने इन फोटोज में ग्रीन कलर का कॉटन सूट पहना है और उसके ऊपर मैचिंग का स्टोल कैरी किया है. 

Credit: Instagram/chitralekhaji

सिर पर राउंड कैप भी लगाई हुई है जो उन पर काफी अच्छी लग रही है.

Credit: Instagram/chitralekhaji