एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
kartik8
कुछ दिन पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
kartik9
इस गाने का प्रमोशन भी कार्तिक कुछ अलग अंदाज में ही करते दिखाई दे रहे हैं.
kartik10
कार्तिक आजकल जहां भी जा रहे हैं इस गाने का सिग्नेचर स्टेप ही फॉलो कर रहे हैं.
अपने नए वीडियो में कार्तिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के साथ इस गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
गाने पर अपने स्टेप के लिए कार्तिक ट्रोल हो रहे हैं. लोग उनके डांस मूव्स पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
VC:viralbhayanikartik11
एक यूजर ने लिखा, 'देखो बंदर नाच रहा है.' एक ने लिखा 'ये कैसा डांस है?'
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे कि दोनों को मिर्गी का दौरा आया हो.'
कुछ लोगों ने लिखा, 'क्या लंगूर की तरह डांस हो रहा है यहां.'
kartik12
कार्तिक की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी हैं.
VC:viralbhayanikartik13