एथनिक लुक्स में करिश्मा का जलवा
करिश्मा कपूर अपनी स्टाइल और फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं.
वेस्टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी करिश्मा कमाल की लगतीं हैं.
करिश्मा पर एथनिक लुक खूब जंचता है.
पिंक कलर की सिल्क साड़ी करिश्मा की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
प्रिंटेड साड़ी के साथ क्लासिक ब्लेजर जैकेट में करिश्मा काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं.
सब्यासाची के फ्लोरल लहंगे में करिश्मा कहर ढा रहीं हैं.
पेस्टल शेड आइवरी साड़ी में करिश्मा काफी स्टाइलिश और क्लासी दिख रहीं हैं.
फैशन शोज में भी करिश्मा अक्सर सिंपल इंडियन लुक में नजर आतीं हैं.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
फिटनेस के लिए सुबह 4.30 बजे उठकर ये काम करती हैं तमन्ना... बोलीं, 'दूसरा तरीका नहीं'
'बिग बॉस 19' स्टार Ashnoor Kaur पीती हैं ये खास मॉर्निंग ड्रिंक, स्किन को बनाती है बेदाग
31 किलो वजन घटाने के लिए महिला ने अपनाए 8 अजीब हैक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई
51 साल की मलाइका अरोड़ा कैसे दिखती हैं 20 साल छोटी, हेल्दी डाइट के साथ पीती हैं ये ड्रिंक