डिलीवरी के बाद 25 Kg बढ़ गया था करीना कपूर का वजन...फिर ऐसे किया कम!

4 Apr 2025

Credit: Instagram

करीना कपूर 44 साल की हैं और 2 बच्चों की मां हैं. डिलीवरी के बाद उनका वजन बढ़ा लेकिन उन्होंने कम भी कर लिया.

Credit: Instagram

हाल ही में करीना कपूर ने बताया कि आखिर कब वह अपने बढ़े हुए वजन के कारण घबरा गई थीं.

Credit: Instagram

न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की बुक लॉन्च पर, करीना ने खाने के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की.

Credit: Instagram

करीना ने बताया कि अपने दूसरे बच्चे जेह के जन्म के बाद उनका वजन 25 किलो बढ़ गया था और इस कारण वह घबरा गई थीं.

Credit: Instagram

फिल्म जब वी मेट से अपना खुद का फेमस डायलॉग याद करते हुए करीना ने कहा, 'मैं ऐसी इंसान हूं जो वास्तव में 'मैं अपनी पसंदीदा हूं' के नियम से ही जीती हूं.'

Credit: Instagram

'यही एकमात्र तरीका है जिससे हर महिला को अपना जीवन जीना चाहिए क्योंकि आत्म-विश्वास ही सब कुछ है.'

Credit: Instagram

'मैं हमेशा से ही एक मोटी बच्ची थी. लेकिन मैं हमेशा खुश रहती थी. खाने के साथ मेरा रिश्ता कमाल का रहा है इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे वाकई मदद मिली है.'

Credit: Instagram

Credit: Instagram

'जेह के जन्म के बाद, एक पल ऐसा आया जब मुझे लगा 'हे भगवान, मुझे वापस जाना (स्लिम होना) होगा और यह सब (डाइट और वर्कआउच) फिर से करना होगा.'

Credit: Instagram

करीना को राजमा चावल से लेकर आलू पराठा और सफेद मक्खन तक, उन्हें सभी चीजें पसंद हैं. अपने पसंदीदा भोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें खिचड़ी इतनी पसंद है कि वे इसे हफ़्ते में कम से कम 5 बार खा सकती हैं.

लेकिन करीना ने अपनी बेसिक लाइफस्टाइल से अपना वजन कम कर लिया और आज वह काफी फिट हैं. दिन की शुरुआत फलों या ड्राईफ्रूट से करना, जंक स्नैक्स से बचना और पारंपरिक,पौष्टिक इडली, डोसा और दाल जैसे भोजन खाकर करीना ने अपना वजन कम किया था.

Credit: Instagram