वजन घटाना चाहते हैं तो फॉलो कर लें करीना की न्यूट्रिशनिस्ट का डाइट प्लान 

07 Mar 2025

By: Aajtak.in

अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपको यह बात दिमाग में फिट कर लेनी चाहिए कि आपकी डाइट या कहें खाना उसमें बहुत बड़ा रोल निभाता है. 

Credit: Freepik

आपको इस बात का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है कि आपको क्या खाना है और क्या नहीं.  यह केवल हम नहीं बल्कि करीना कपूर खान की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर का कहना भी है. 

Credit: Freepik

उन्होंने आपका काम आसान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक डाइट प्लान शेयर किया, जो आपकी वजन घटाने में मदद कर सकता है.

Credit: Instagram/@rujuta.diwekar

उन्होंने बताया कि खाली पेट चाय या कॉफी पीने से बचें. इसके बजाय, ताजे फल (जैसे केले) या बादाम और अखरोट जैसे भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाएं. 

Credit: Freepik

रुजुता के मुताबिक, यह आपको पूरे दिन एक्टिव रखने के लिए आवश्यक पोषक तत्व और एनर्जी देते हैं.  

Credit: Freepik

सुबह के समय होने वाली खाने की तलब से बचने के लिए रुजुता ने लोगों को सलाह दी कि आप मौसमी फल खाएं, नारियल पानी या घर के बने शर्बत को पिएं.

Credit: Freepik

उनके अनुसार ये सभी आपको नमकीन या चाय से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है. 

Credit: Freepik

रुजुता ब्रेकफास्ट में डोसा, इडली, पोहा या पराठा (कम घी/तेल में सिका हुआ) खाने की सलाह देती हैं.  

Credit:AI

न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा कि दोपहर का खाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच करना चाहिए क्योंकि इससे पाचन बेहतर होता है. 

Credit: AI

रुजुता बताती हैं कि खाने में चपाती, चावल, दाल और मौसमी सब्जियां शामिल करें, साथ ही चेंज के लिए हफ्ते में दो बार बाजरा भी शामिल करें. गर्मियों में ज्वार या रागी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. 

Credit: AI

रुजुता शाम 4-6 बजे के बीच नाश्ता करने की सलाह देती हैं. उनके अनुसार इसमें आपको नट्स, मूंगफली, स्प्राउट्स या घर के बने स्नैक्स खाएं.  

Credit: Freepik

वह कहती हैं अगर आप इस समय चाय या कॉफी पीते हैं, तो इसे फुल-फैट दूध और चीनी के साथ लें. साथ ही शाम 4 बजे के बाद कैफीन लेने से बचें. 

Credit: Freepik

रात का खाना सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खा लेना चाहिए. शाम 7 बजे से 8:30 बजे के बीच रात का खाना खा ही लेना चाहिए.

Credit: Freepik

आपको रात के खाने में खिचड़ी या दाल के साथ चावल जैसी हल्की चीजें खानी चाहिए क्योंकि वे पचाने में आसान होते हैं और गट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं. 

Credit: Ai