ना जिम, ना दवाई...करण जौहर ने 7 महीने तक ये 1 काम करके घटाया वजन! खुद बताया सीक्रेट

8 May 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर पिछले काफी समय से अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Credit: Instagram/@karanjohar

लगातार सोशल मीडिया पर वादा किया जा रहा है कि उन्होंने ओजेंपिक दवा का इस्तेमाल करके वजन कम किया है. हालांकि, करण ने एक नए पॉडकास्ट में इन सभी दावों को झूठा करार दिया.  

Credit: Instagram/@karanjohar

एक नए पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा से ही मोटापे से जूझता रहा हूं. मैंने 1000 डाइट, 500 वर्कआउट के साथ ही इससे निपटने के लिए जो भी संभव था सब किया, लेकिन तब भी मेरा वजन एक पॉइंट भी नहीं घटा.'

Credit: Instagram/@karanjohar

करण आगे बोले, 'सालों बाद, मैंने अपना ब्लड टेस्ट कराया और पाया कि मुझे थायरॉयड के साथ ही अन्य कुछ समस्याएं भी हैं, जिनका इलाज  जरूरी है.'  

Credit: Instagram/@karanjohar

उन्होंने आगे कहा, '15-20 सालों तक मुझे पता ही नहीं था कि मुझे थायरॉइड है, जिसकी वजह से मेरा वजन कम नहीं हो पा रहा था.'

Credit: Instagram/@karanjohar

करण ने बोला कि जब मुझे पता लगा तो मैंने OMAD- वन मील ए डे नामक डाइट शुरू की, जिसमें दिन में सिर्फ एक बार खाना होता था. 

Credit: Instagram/@karanjohar

करण बोले, 'पहले सात दिन बहुत कठिन थे, लेकिन मैंने इसे सात महीने तक किया. उस दौरान मैंने लैक्टोज, ग्लूटन और चीनी बिल्कुल नहीं ली.'

Credit: Instagram/@karanjohar

उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरकार OMAD लेना बंद कर दिया, लेकिन उन्होंने लैक्टोज और थोड़ी-बहुत चीनी खाना शुरू किया.

Credit: Instagram/@karanjohar

 उन्होंने कहा, 'हाल के महीनों में, मैंने वेट ट्रेनिंग और पैडल खेलना शुरू कर दिया है, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ वजन बढ़ाने की जरूरत है.'

Credit: Instagram/@karanjohar