बेटी में बसती है कपिल शर्मा की जान, रखा है ये बड़ा यूनिक सा नाम, जानें मतलब

11 July 2025

By: Aajtak.in

कपिल शर्मा ने साबित किया है कि उन्हें 'कॉमेडी किंग' ऐसे ही नहीं कहा जाता. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कपिल न केवल लोगों को अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने भारत में कॉमेडी का चेहरा ही बदल दिया है.

Credit: Instagram/@kapilsharma

'कॉमेडी किंग' होने के साथ ही कपिल 2 बच्चों के पिता भी हैं. वह अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उनकी जान उनकी बेटी में बसती है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कपिल ने खुलासा किया कि उनकी बेटी उनके लिए दुनिया की सबसे कीमती चीज है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कॉमेडियन की बेटी ने उन्हें जितना खास एहसास कराया है, कपिल ने भी उन्हें उतना ही खास नाम दिया है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कपिल की बेटी का नाम 'अनायरा' रखा है, जो एक यूनिक और स्पेशल नाम है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

'अनायरा' नाम का अर्थ खुशी और आनंदित होता है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कपिल ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी यानी अपनी बेटी को 'अनायरा' नाम देकर उसे सीधा खुशी से जोड़ा है. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

कपिल ने बताया कि 'अनायरा' के जन्म के बाद से वह और ज्यादा अनुशासित हो गए हैं. 

Credit: Instagram/@kapilsharma

इतना ही नहीं कपिल अपनी बेटी को घर की रौनक बताते हैं.  

Credit: Instagram/@kapilsharma