कैसे तैयार होता है 'कोंकण' का मशहूर काजू? यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

19 Nov 2024

By: Aajtak.in

'काजू' एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद सेहतमंद भी है. यह दुबले-पतले शरीर में जान भरने का काम कर सकता है. 

Credit: AI

पौष्टिक तत्वों से भरे इस ड्राई फ्रूट की खेती यूं तो भारत के कई हिस्सों में होती है, लेकिन कोंकण के काजू मशहूर होते हैं. 

Credit: AI

कोंकण की मिट्टी और तटीय जलवायु काजू की खेती के लिए अनुकूल है. कोंकण में बहुत अच्छी क्वालिटी के काजू मिलते हैं. 

Credit: Instagram

कोंकण के काजू लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह तैयार कैसे होता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Credit: AI

खेती से निकाले गए काजू के फल को एक खास तरह की मशीन में डाला जाता है, जो इस फल को दो हिस्सों में तोड़ता है. 

Credit: Instagram

उस मशीन से बाहर आने के बाद उन काजू को बहुत ही डेलिकेटली एक नुकीली चीज से उसके कवर से निकालना पड़ता है. 

Credit: instagram

इन काजू में इतना ज्यादा तेल होता है कि इन्हें प्लास्टिक ग्लव्स पहनकर निकाला जाता है. 

Credit: Instagram

अगर गल्वस ना पहने जाएं तो हाथों पर इतना तेल हो जाता है कि आप कितना भी उसे साबुन से धो लें वो निकलना बहुत मुश्किल होता है. 

Credit: instagram

इस पूरी प्रक्रिया के बाद इस काजू को सुखाया जाता है. तब जाकर आपका पसंदीदा ड्राई फ्रूट काजू बाजारों में बिकने के लिए आता है. 

Credit: Instagram/@swetasinghat