'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम से शेयर की फोटोज! फैंस खुश!
(Credit: Instagram/Anjaliarora)'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.
अंजलि अरोड़ा की यह रील वायरल होने के बाद से उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था.
सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.
असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. वह अपने ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
कुछ समय पहले अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अंजलि ने इन फोटो-वीडियो में सफेद रंग का बाथरोब पहना हुआ है और वह मिरर सेल्फी ले रही हैं.
अंजलि के हाथों पर मेंहदी लगी हुई है और उनके बालों में क्लचर लगा हुआ है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि ने बाथरोब के राइट साइड वाली स्लीव्स को शोल्डर से नीचे किया हुआ है जिससे उन्हें बोल्ड लुक मिला है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि ने इन फोटोज में काफी लाइट मेकअप किया हुआ है. फैंस फोटोज पर कॉमेंट करके तारीफ भी कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि अक्सर लाइट और न्यूड मेकअप में काफी खूबसूरत लगती हैं क्योंकि वह असल में भी काफी खूबसूरत हैं.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)