26 Mar 2025
By: Aajtak.in
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंघम का किरदार निभाने वाले सूर्या की पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका पिछले काफी दिनों से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: Instagram/@jyotika
ज्योतिका ने खुलासा किया है कि उन्होंने महज 3 महीने में 9 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram/@jyotika
उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि वेट मैनेजमेंट हमेशा उनके लिए स्ट्रगल भरा रहा है.
Credit: Instagram/@jyotika
ज्योतिका बताती हैं उन्होंने वजन घटाने के लिए हैवी वर्कआउट्स, एंडलेस डाइट्स और लिमिटलेस फास्टिंग करके वजन कम करने की कोशिश की थी, लेकिन इन सब चीजों ने उनकी मदद नहीं की.
Credit: Instagram/@jyotika
सवाल उठता है कि आखिर कैसे उन्होंने वेट लॉस किया? ज्योतिका बोलीं, 'मैंने अपने गट (पेट), डाइजेशन, इनफ्लामेट्री फूड्स और फूड बैलेनसिंग के बारे में सीखा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने अपनी हेल्थ और मूड पर इसके प्रभाव को समझा.'
Credit: Instagram/@jyotika
ज्योतिका ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए वेट ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. वह बताती हैं, 'हेल्दी लाइफ के लिए बैलेंस जरूरी है. जहां वजन कम करना और डाइट जरूरी है, वहीं स्ट्रेंथ को भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता.'
Credit: Instagram/@jyotika
एक्ट्रेस बताती हैं, 'वेट ट्रेनिंग महिलाओं के लिए इनडिपेंडेंट फ्यूचर की कुंजी है. उन्होंने अपने ट्रेनर को स्ट्रेंथ की महत्ता समझाने के लिए शुक्रिया कहा.'
Credit: Instagram/@jyotika
ज्योतिका के अनुसार, उम्र सिर्फ एक नंबर है. आपकी उम्र कोई भी चीज करने से आपको रोक नहीं सकती है.
Credit: Instagram/@jyotika
एक्ट्रेस ने कहा, 'खुद को भीतर से ठीक करना, खुद से प्यार करना और तनाव से मुक्ति पाना आपका मेन गोल होना चाहिए. अगर आप यह सब कर पाएंगे तो वजन खुद-ब-खुद कम हो जाएगा.'
Credit: Instagram/@jyotika
ज्योतिका ने विद्या बालन को उनके फिटनेस एक्सपर्ट्स और न्यूट्रीशनिस्ट से मिलवाने के लिए धन्यवाद दिया.
Credit: Instagram/@jyotika