jhanvi

जाह्नवी कपूर का एथनिक लुक 

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 15th August 2021
aajtak logo
jhanvi kapoor

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं जाह्नवी कपूर. 

jhanvi

जाह्नवी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. 

jhanvi in designer lehenga

एथनिक आउटफिट्स में जाह्नवी एक डीवा की तरह चमकती हैं. 

जाह्नवी पर लहंगा चोली, साड़ी, कुर्ता आदि बेहद सूट करता है.

लाल रंग के स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

न्यूड लिप्स्टिक के साथ जाह्नवी ने मेकअप बिल्कुल हल्का रखा है. 

जाह्नवी ने अर्पिता मेहता का डिजाइनर लहंगा चोली पहना है. 

इस फोटो में जाह्नवी ने तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई सफेद साड़ी पहन रखी है. 

पिछले साल दीवाली पर जाह्नवी ने यह पीले रंग की जरी वाली साड़ी पहनी थी.

जाह्नवी की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा के नए फेस्टिव कलेक्शन रुहानियत से थी.

जाह्नवी कपूर इस फोटो में सरसों के खेत में पोज देते दिख रही हैं.

अपनी प्रोजेक्ट फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने ये सफेद चिकनकारी सलवार-कुर्ता पहना जिसे नीले दुपट्टे के साथ पेयर किया था.

जाह्नवी ने 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

जाह्नवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं.

जाह्नवी को ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने का काफी शौक है.

जाह्नवी अपने फोटोज इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.

जाह्नवी एक्टिंग के साथ ही डांसिंग में भी काफी रुचि रखती हैं.

jhanvi dancing

बता दें कि जाह्नवी कपूर इंडियन स्टाइल ट्रेंड डांसर हैं.

jhanvi kapoor

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...