जया किशोरी ने पहना लग्जरी इटैलियन ब्रांड का सनग्लॉस? कीमत भी जान लीजिए

23 Apr 2025

By: Mradul Singh Rajpoot

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जन्मी जया किशोरी एक भजन गायिका, कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: Instagram

जया किशोरी ने बहुत छोटी उम्र में भजन गायन और कथा वाचन शुरू कर दिया था और आज उनकी कथाओं में काफी लोग पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले जया किशोरी अपने स्कूल की फ्रेंड मुस्कान की शादी अटेंड करने पहुंचीं. इस शादी में जया किशोरी का 'मॉडर्न' लुक सामने आया.

Credit: Instagram

जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह एक ब्लैक रंग का काफी अच्छा गॉगल्स भी लगाए हुई हैं.

Credit: Instagram

जब हमारी नजर जया किशोरी के गॉगल्स की सिग्नेचर डिजाइन पर गई तो पता चला कि यह चश्मा एक लग्जरी इटैलियन ब्रांड का है.

Credit: Instagram

जया किशोरी के चश्मे का पता किया तो यह वर्साचे का Medusa Deco Oval Sunglasses है.

Credit: versace

ऑफिशिअल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सनग्लॉस को मेडुसा हार्डवेयर से बनाया गया है और इसकी फ्रेम को गोल्ड टोन में रखा गया है.

Credit: Instagram

इस सनग्लॉस को बारोको टिशू पेपर और मैट ब्लैक बॉक्स में पैक करके भेजा जाता है.

Credit: Instagram

यदि भारत में इसे मंगाया जाता है तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगता और ये डिलीवरी का समय 4-9 दिन है. वर्साचे की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस सनग्लॉस की कीमत 52,200 रुपये है.

Credit: Instagram