15 Apr 2025
Credit: Instagram
मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं.
कथावाचक जया किशोरी की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. जया किशोरी कब शादी करेंगी, किससे शादी करेंगी, लव मैरिज करेंगी या फिर अरेंज मैरिज.
जया किशोरी कई मौकों पर खुलकर अपनी शादी के बारे में बात करती है. उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार बताया है कि वो सही समय आने पर शादी जरूर करेंगी.
जया किशोरी यह बात तो अक्सर कहती हैं कि वह शादी करेंगी, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह लव मैरिज करेंगी या फिर अरेंज मैरिज.
जया किशोरी से जब लव मैरिज या अरेंज मैरिज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शादी सोच समझकर करनी चाहिए. शादी करने में बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.'
जया किशोरी कहती हैं, 'शादी से पहले इंसान को जानना बेहद जरूरी है क्योंकि आपको उस इंसान के साथ एक कमरे में आगे के 50-60 साल रहना है.'
वह आगे कहती हैं, 'शादी बस 3-4 दिन की कहानी नहीं है हल्दी लगाई, मेहंदी लगाई नाच-गाना किया हो गया. इसके बाद तो आप दोनों ही बचते हैं.'
'ऐसे में शादी से पहले बहुत सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए, क्योंकि ये आपके पूरी जिंदगी का सवाल है.'
इससे पहले जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं शादी इसलिए करना चाहती हूं क्योंकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं मां बनना चाहती हूं.