जया किशोरी ने बताया अपनी स्माइल का सीक्रेट, कहा, मुझे पसंद नहीं अपनी हंसी

18 Apr 2025

Credit: instagram

जया किशोरी का नाम देश के मशहूर कथावाचकों में गिना जाता है. वह फेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

Credit: instagram

जया किशोरी के भजन, कथा और मोटिवेशनल वीडियो काफी वायरल होते हैं और पसंद भी किए जाते हैं.

Credit: instagram

लोग अक्सर जया किशोरी की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए वह भी खुलकर बात करती हैं. 

Credit: instagram

कुछ समय पहले जया किशोरी ने बताया कि उन्हें अपनी स्माइल क्यों पसंद नहीं है. जया किशोरी से इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपकी स्माइल का राज़ क्या है?'

Credit: instagram

'मुझे नहीं पता और आप यकीन नहीं करेंगे कि मुझे अपनी मुस्कुराहट पसंद नहीं है. सिर्फ यही एक चीज है जो मुझे अपने आपमें पसंद नहीं है और वो है मेरी हंसी.' 

Credit: instagram

'क्योंकि मेरे दांत बहुत छोटे हैं. तो जब मैं स्माइल करती हूं तो मेरे गम्स (मसूड़े) दिखने लग जाते हैं. तो मुझे बड़ी चिड़ होती है अपने आपको हंसता हुआ देखकर कि यार ऐसे थोड़ा सा मुंह कम खुल सकता था.'

Credit: instagram

'पर कभी-कभी होता है ना कि आप अपने आप से उतना प्यार नहीं करते जितना लोग आपसे करते हैं.'

Credit: instagram

'तो कुछ चीजें जिसमें आप खुद सेल्फ डाउट में हैं. आपको लग रहा है नहीं ये सही नहीं है और शायद लोगों को आपको ही देखकर पावर मिल रही है. मोटिवेशन मिल रहा है तो इसलिए कहीं ना कहीं कहा कि अपने आपको कम नहीं आंकना चाहिए.'

Credit: instagram

'आप दूसरों की नजर से खुद को देखिए तो शायद आप बहुत बेहतर है. जितना आप अपने आप को कम आंकते हैं उतने कम आप हैं नहीं. तो शायद ये भी रीजन है.'

Credit: instagram