24 Mar 2024
Credit: Instagram
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ के गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था. जया किशोरी के पिता का नाम राधे श्याम हरितपाल और माता का नाम गीता देवी है.
Credit: Instagram
बेटियों की शिक्षा के लिए जया किशोरी की फैमिली सालों पहले कलकत्ता में शिफ्ट हो गई थी.
Credit: Instagram
जया की पढ़ाई भी वहीं पर हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि जया किशोरी की स्कूली शिक्षा किस स्कूल से हुई.
Credit: Instagram
द लल्लनटॉप में इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने अपने स्कूल के दोस्तों का जिक्र किया था.
Credit: Instagram
इंटरव्यू में पता चला था कि जया की स्कूली शिक्षा भी कलकत्ता के एक स्कूल से हुई थी.
Credit: Instagram
जया किशोरी के स्कूल का नाम 'महादेवी बिरला वर्ल्ड एकेडमी' है जिसकी स्थापना 1959 में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा की गई थी.
Credit: Instagram
महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी' सीबीएसई स्कूल है जो नर्सरी से 12th तक है.
Credit: Instagram
स्कूलों की फीस की जानकारी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूल की एडमिशन फीस 80 हजार (वन टाइम), ट्यूशन फीस 2700 रुपये महीने, एनुअल फीस 23,000 (हर साल) और डेवलपमेंट फीस 4100 रुपये हर साल है. यानी कि यदि कोई नया एडमिशन लेता है तो उसकी फीस 1.39 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
हालांकि अलग-अलग क्लासों के लिए अलग-अलग तरह की फीस स्ट्रक्चर हैं इसलिए फीस अलग-अलग हो सकती हैं.
Credit: Instagram