15 Nov 2024
By: Aajtak.in
भारत में इन दिनों बहुत से कथावाचक मशहूर हैं. उन्हीं में से एक जया किशोरी भी हैं, जिनकी आवाज में कथा सुनना लोगों को सुकून देता है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
सोशल मीडिया के इस दौर में जया किशोरी की प्रसिद्धि दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
ऐसे में लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के भी इच्छुक रहते हैं. वह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जया किशोरी ने बीते दिन बाल दिवस/चिल्ड्रंस डे के मौके पर अपने बचपन की कुछ फोटोज शेयर कीं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
इन तस्वीरों में जया किशोरी बहुत क्यूट लग रही हैं. एक फोटो में जया बेज कलर का फ्रॉक पहने खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
दूसरी फोटो में जया, कुर्ता और पगड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो में माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
तीसरी फोटो में वह अपने पिता की गोद में बेहद खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
चौथी फोटो में जया अपने माता-पिता और बहन के साथ दिखाई दे रही हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी की कमाई की बात करें तो वह एक कथा के लगभग 9 से 10 लाख रुपये लेती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori