पीरियड्स में मंदिर क्यों नहीं जाना चाहिए? जया किशोरी ने बताया वैज्ञानिक कारण

5 Mar 2025

Credit: instagram

जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका जन्म 13 जुलाई 1996 को राजस्थान के एक छोटे से गांव में हुआ था.

Credit: instagram

जया किशोरी ने बहुत कम उम्र से ही भजन, कीर्तन और धार्मिक प्रवचन देना शुरू कर दिया था. 

Credit: instagram

उनके वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं. वह कई पोडकास्ट शोज और इंटरव्यूज में भी जाती रहती हैं.

Credit: instagram

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि मंदिर में न जाने का साइंटिफिक कारण क्या होता है.

Credit: instagram

जया किशोरी ने कहा, 'पीरियड्स में मंदिरों के लिए पूजा पाठ के लिए नहीं जाना चाहिए. मैं सहमत हूं लेकिन उसका भी रीजन है, छूआ-छूत वाला कारण नहीं है.'

Credit: instagram

'जब आप भगवान का नाम जपते हो उस समय एनर्जी नीचे से ऊपर जाती है. यानी जब आप भगवान का नाम जप करते हैं जब आप पूजा पाठ करते हैं, मंदिर इत्यादि जाते हैं वहां पर एनर्जी फ्लो नीचे से ऊपर का होता है.'

Credit: instagram

'पीरियड्स में एनर्जी सिर्फ आपके उस एरिया पर होनी चाहिए क्योंकि अगर एनर्जी की मूवमेंट इधर-उधर होगी तो आपको प्रॉब्लम होगी.' 

Credit: instagram

'भगवान के लिए कोई इंप्योर नहीं है. बात भगवान की हो रही है. मैं लोगों के साथ कनेक्शन नहीं बना रही, मैं भगवान के साथ कनेक्शन बना रही हूं.' 

Credit: instagram

'मन से आप किसी भी स्थिति में भगवान का नाम लेते रहो, कुछ गलत नहीं होता उसमें.'

Credit: instagram