26 Mar 2025
By: Aajtak.in
मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
कथावाचक जया किशोरी शादी से लेकर रिलेशनशिप को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय सबके सामने रखती आई हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
इंटरव्यू में जया किशोरी से लोग उनकी शादी पर तमाम सवाल करते हैं, जिसके जवाब में वह कहती हैं कि उन्हें शादी करनी है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी यह बात तो अक्सर कहती हैं कि वह सही समय आने पर शादी जरूर करेंगी, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह शादी क्यों करना चाहती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी कहती हैं कि वह बच्चों के लिए शादी करना चाहती हैं. दरअसल, उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और वह मां बनना चाहती हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
वह बोलीं, 'हां, मैं शादी करना चाहती हूं. फैमिली शुरू करना चाहती हूं, लेकिन इसकी मुख्य वजह बच्चे हैं.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी आगे बोलीं, 'मैं सच में शादी इसलिए करना चाहती हूं क्योंकि मैं बच्चे पैदा करना चाहती हूं. मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. मुझे वो जर्नी जीनी है.'
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी को लगता है कि शादी थोड़ा टाइम लेकर और सोच समझकर करनी चाहिए. शादी करने में जल्दबाजी ना करें.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
उन्होंने आजकल की टूटती शादियों पर तंज कसते हुए कहा कि लोग पहले जल्दबाजी में शादी करते हैं और फिर तलाक लेते हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी ने कहा, ' आजकल सोशल मीडिया को खोलें तो पता लगता है कि जिन लोगों की थोड़े समय पहले शादी हुई थी अब उनकी टूट रही हैं '
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी के अनुसार, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक पर्टिकुलर टाइम के बाद आपको समझ आता ही है कि आपसे अपना पार्टनर चुनने में गलती हो गई. ऐसे में शादी करने से पहले समय लें.
Credit: Instagram/@iamjayakishori