जया किशोरी के मोबाइल कवर में दिखी एक शख्स की फोटो, जानें कौन हैं वो?

9 Apr 2024

Credit: Credit Name

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 13 जुलाई 1993 को जन्मी जया किशोरी भजन गायिका, कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: Instagram

 जब वे बहुत छोटी थीं, जया ने भजन गायन और कथा करना शुरू कर दिया था, और आज वे देश-विदेश में कथा करने जाती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में जया किशोरी अपने स्कूल की फ्रेंड मुस्कान की शादी अटेंड करने पहुंचीं. इस शादी में जया किशोरी ने काफी अच्छी ड्रेस पहनी थीं.

Credit: Instagram

जया बचपन की फ्रेंड की शादी में काफी एंजॉय करते नजर आईं. जया जब अपने मोबाइल से फोटो क्लिक कर रही थीं, तब उनके मोबाइल कवर में एक फोटो नजर आई.

Credit: Instagram

दरअसल, जया किशोरी ने अपने मोबाइल के कवर में शख्स की फोटो नजर आ रही थी .

Credit: Instagram

अब ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये हैं कौन? जब हमने फोटो के कॉमेंट पढ़े तो वहां जया के फैंस ने बताया कि वो किसकी फोटो है.

Credit: Instagram

दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी के मोबाइल में जो फोटो है वो उनके पिता शिव शंकर शर्मा हैं.  जया अपने पिता के काफी करीब हैं जिसके बारे में वे कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं. उनके पिता हर कथा में भी साथ जाते हैं.

Credit: Instagram

शिव शंकर शर्मा पहले सुजानगढ़, राजस्थान में अपना व्यवसाय संभाला करते थे लेकिन 1996 से कुछ कुछ छोड़कर कलकत्ता आ गए थे.

Credit: Instagram