4 Apr 2025
Credit: Instagram
जया किशोरी एक भजन गायिका, कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका जन्म 13 जुलाई 1993 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुआ था.
Credit: Instagram
जया किशोरी ने बहुत छोटी उम्र में भजन गायन और कथा वाचन शुरू कर दिया था और आज वे देश-विदेश में कथा करने जाती हैं. हाल ही में जया किशोरी अपनी बचपन की सहेली की शादी में पहुंचीं.
Credit: Instagram
शादी के फंक्शंस के दौरान जया किशोरी का मॉडर्न और स्टाइलिश लुक नजर आया. ब्लैक गॉगल्स और सूट में जया सिंपल और स्टाइलिश लग रही थीं.
Credit: Instagram
एक में जया किशोरी लाइट येलो कलर का सूट पहनी हैं, उसमें सेक्विंस लगे हुए हैं और काफी अच्छी कढ़ाई हो रखी है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बिंदी लगाई है और चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स पहने हैं.
Credit: Instagram
दूसरे फंक्शन में जया किशोरी ने पिंक कलर का सूट पहना है जिसमें सिल्वर कढ़ाई हो रखी है. साथ में लंबे सिल्वर ईयररिंग्स पहने हैं और मैचिंग की बिंदी लगाई है.
Credit: Instagram
शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '5वीं क्लास में लंचबॉक्स शेयर करने से लेकर असेंबली लाइन्स में हंसने, अपने गुंडों का सामना करने और अब तुम्हें एक खूबसूरत दुल्हन बनते देखने तक, ज़िंदगी वाकई बहुत तेज़ी से आगे बढ़ती है.'
Credit: Instagram
'हम भविष्य के बारे में सपने देखते हुए बड़े हुए, लेकिन इस पल के लिए मुझे कुछ भी तैयार नहीं किया गया था. जिस पल मुझे एहसास हुआ कि हमारा बचपन अब एक याद बनकर रह गया है. तुम एक बिल्कुल नए अध्याय में कदम रख रही हो. तुम्हें यह नया अध्याय शुरू करते देखकर मेरा दिल भर आया है.'
Credit: Instagram
'तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें मुस्कान. भगवान तुम्हें हमेशा ज़िंदगी में सबसे अच्छी चीज़ें दें. तुम हमेशा मेरी सबसे पसंदीदा रहोगी.'
Credit: Instagram
जया किशोरी ने जो फोटोज शेयर किए हैं, उसमें वह 2 कलर के सूट में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram