ना शैंपू, ना तेल...जावेद हबीब ने बताया, बालों के लिए कौन सी सब्जी का रस सबसे बेहतर

16 July 2025

Credit: AI & Insta/Jawed Habib

आजकल हर कोई बालों से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान है. किसी के बाल झड़ रहे हैं, किसी के समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो किसी के बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी हो गए हैं.

Credit: Freepik

बालों की जितनी समस्याएं हैं, उससे भी अधिक प्रोडक्ट्स आज मार्केट में मौजूद हैं.

Credit: Freepik

कई ब्रांड्स और ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स को आपने सोशल मीडिया पर यह कहते जरूर सुना होगा कि प्याज वाला तेल या शैंपू बालों के लिए सबसे अच्छा होता है.

Credit: Freepik

लेकिन मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब के अनुसार, 'बालों को बढ़ाने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से बेहतर है घर पर तैयार किया गया प्याज का रस.'

Credit: Instagram/Jawed Habib

जावेद हबीब के अनुसार, 'ना प्याज के शैंपू से और ना किसी चीज से. बाल बढ़ सकते हैं तो प्याज के ताजे रस से.'

Credit: AI

'प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाने का सही तरीका भी पता होना चाहिए. इसके लिए प्याज के रस को निकाल लें और उसी तरह से मसाज करें, जैसे बालों में तेल लगाते समय मसाज करते हैं.'

Credit: AI

'अच्छे रिजल्ट के लिए ऐसा हफ्ते में दो बार करें और आपको रिजल्ट दिखने लगेगा आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे.

Credit: AI

इससे पहले भी एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जो भी हेयर ऑयल के Ad बाल बढ़ाने के दावा करते हैं, वे सब झूठे होते हैं.

Credit: Freepik

'ऐसे तेलों या महंगे प्रोडक्ट्स से कही ज्यादा बेहतर आपके रसोई में मिलने वाला प्याज का रस है क्योंकि इसी से आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे.

Credit: Freepik