रूखे-बेजान बालों से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं जावेद हबीब का देसी नुस्खा

7 Aug. 2025

Photo: AI Generated

अक्सर कई लोगों के बाल धोने के बाद  रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसके कारण वो काफी परेशान रहते हैं.

Photo: Freepik

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बाल धोने के बाद शाइनी और हेल्दी दिखें तो आप हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बताए तरीके अपना सकते हैं.

Photo: AI

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने रोजाना बालों की देखभाल करने का सही तरीका बताया है.

Photo: Jawed Habib Interview  (Video- coverstorywithfk / Instagram)

जावेद का कहना है कि आपको अपने बालों को रोजाना धोना चाहिए और इसके लिए उन्होंने एक बहुत ही आसान और ट्रेडिशनल तरीका बताया है.

Photo: AI

'सबसे पहले अपने बालों को पानी से गीला करें, फिर गीले बालों में तेल लगाएं.'

Photo: AI

'तेल वहीं लगाएं जो आपके आसपास मिलता हो. जैसे यूपी-बिहार में सरसों का तेल आसानी से मिलता है तो वहां सरसों का तेल लगाएं. वहीं, दक्षिण भारत में नारियल खूब मिलता है तो वहां के लोग नारियल का तेल लगाएं.'

Photo: Freepik

हालांकि, जावेद चंपी करने से साफ मना करते हैं. वो कहते हैं कि चंपी करने से बाल टूटते हैं और खराब होते हैं.

Photo: Freepik

'अगर आपके बाल लंबे हैं तो तेल लगाने के बाद बालों को कंघी करें, 5 मिनट रुकें और फिर बाल धो लें.'

Photo: AI

वहीं, शैम्पू को लेकर जावेद का कहना है कि जो शैम्पू आप यूज करना चाहें कर सकते हैं.

Photo: AI