जयपुर की इस रॉयल क्लास फैमिली का रुतबा और शानो-शौकत आज भी कायम. है. कितनी लग्जरी है इनकी लाइफ?
ये हैं पद्मनाभ सिंह जिन्हें 2011 में अनौपचारिक तौर पर जयपुर का नया महाराज घोषित किया गया था.
23 साल के महाराज पद्मनाभ पोलो खेलने के शौकीन हैं. वह D&G जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के लिए कैटवॉक भी कर चुके हैं.
royal family
विश्व कप पोलो टीम (2017) के सबसे कम उम्र के सदस्य और इंडियन ओपन पोलो कप के यंगेस्ट विनर हैं पद्मनाभ.
royal family
फ्रांस की एक खूबसूरत ज्वैलरी डिजाइनर क्लैर डेरू को डेट कर रहे हैं महाराज पद्मनाभ.
royal family
पद्मनाभ की बहन प्रिंसेस गौरवी न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
पद्मनाभ के सबसे छोटे भाई लक्ष्य राज को 9 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश के जिले सिरमौर का सिंहासन मिल गया था.
जयपुर की इस रॉयल क्लास फैमिली का डच रॉयल फैमिली के साथ भी उठना-बैठना है.
इस शाही परिवार की जिम्मेदारी 50 वर्षीय कुलमाता राजकुमारी दीया कुमारी के हाथों में है.
2013-18 तक विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत दीया कुमारी अब राजसमंद से पार्लियामेंट की सदस्य हैं.