17 July 2025
Credit: AI
वॉकिंग एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसे कोई भी आसानी से कहीं भी कर सकता है. रोजाना वॉक करने से न सिर्फ वजन कंट्रोल में रहता है, बल्कि हार्ट हेल्थ बेहतर होती है, शरीर में एनर्जी बनी रहती है और मूड भी अच्छा रहता है.
Credit: Freepik
फिटनेस कोच ल्यूक कौटिनहो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तरह की वॉक के बारे में बताया है जिसका नाम 'इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग' (IWT) है. ल्यूक के अनुसार, 'यह वॉक हार्ट हेल्थ, मेंटल हेल्थ, वेट लॉस और लंबी उम्र के लिए सबसे आसान और असरदार तरीकों में से एक है.'
Credit: AI
'वॉक का फायदा इस पर डिपेंड नहीं करता कि आप कितना चल रहे हैं, बल्कि इस पर डिपेंड करना है कि आप कैसे चल रहे हैं और उसका आपके शरीर पर क्या असर हो रहा है. यही वजह है कि प्रोफेशनल लोग भी रोजाना वॉक करते हैं.'
Credit: AI
'अच्छे रिजल्ट्स के लिए जरूरी नहीं कि आप भारी-भरकम वर्कआउट करें. असली सीक्रेट है शरीर पर सही मात्रा में कंट्रोल्ड प्रेशर डालना और फिर उसे रिकवर होने का समय देना है. यही बात 'इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग' को खास बनाती है.'
Credit: AI
तो आइए जानते हैं कि इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग क्या है और इसे करने से क्या फायदे होते हैं?
Credit: AI
यह वॉकिंग का एक तरीका है, जिसमें कभी फास्ट तो कभी स्लो चला जाता है. इसमें आप सबसे पहले 1 से 2 मिनट तक अपनी नॉर्मल चाल में वॉक करते हैं, फिर अगले 1 मिनट के लिए जितनी तेज चल सकते हैं, उतनी तेज वॉक करते हैं. इसके बाद फिर नॉर्मल वॉक पर आ जाते हैं. इसे 20 से 30 मिनट तक दोहराया जाता है.
Credit: AI
इस वॉक से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है. यह हाई इंटेंसिटी वर्कआउट की तरह हार्ट रेट को कंट्रोल करता है, लेकिन बिना शरीर पर ज्यादा दबाव डाले.
Credit: Freepik
तेज वॉक करने से शरीर पर मैकेनिकल लोड बढ़ता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों के कमजोर होने) से बचाता है.
Credit: AI
इस तरह के वॉक में शरीर का ऑटोनॉमिक सिस्टम शांत होता है, जिससे नींद अच्छी आती है और स्ट्रेस कम होता है.
Credit: pixabay