20 June 2025
By: Aajtak.in
हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करता है.
Credit: Freepik
योग आपके शरीर को चुस्त और एक्टिव रखने के लिए जरूरी है. यूं तो आपको हमेशा अपनी पसंद के फूड्स खाने चाहिए, लेकिन योग करने से पहले और बाद में खास चीजें खानी चाहिए.
Credit: Freepik
आज हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जो योग से पहले और बाद में खाए जाते हैं. इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि योग से कितनी देर पहले खाना चाहिए और कितनी देर बाद तक नहीं खाना चाहिए.
Credit: Freepik
कितनी देर पहले खाएं? किसी भी समस्या से बचने और ढंग से योग करने के लिए कुछ भी कम से कम 45 मिनट पहले खाना चाहिए.
Credit: Freepik
पूरा खाना खाने से बचें और इसके बजाय कुछ हल्का नाश्ता करें, जो आपके शरीर को एनर्जी देता है. आप अपने मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए आसानी से प्रोटीन बार या प्रोटीन शेक पी सकते हैं.
Credit: Freepik
क्या खाएं? आप मुट्ठी भर नट्स, ताजे फल, स्मूदी, नारियल पानी, नींबू पानी, दही, जूस, अंडे और यहां तक की एक कटोरी सलाद भी योग से पहले खाने के लिए अच्छा ऑप्शन होते हैं.
Credit: AI
कितनी देर तक नहीं खाना चाहिए? योग और खाने के बीच कम से कम 30-40 मिनट का अंतर रखना चाहिए. यानी आपको योग करने के बाद कम से कम 30-40 मिनट तक कुछ नहीं खाना चाहिए.
Credit: AI
योग के बाद क्या खाएं? योग के बाद अपने आपको एनर्जेटिक बनाने के लिए आपको प्रोटीन, कार्ब्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाने चाहिए.
Credit: Freepik
अगर आप सुबह जल्दी योग करते हैं, तो आप नाश्ते में पोहा, सैंडविच, फलों के साथ दलिया, उबले अंडे, फल/सब्जी का सलाद, केले की स्मूदी और यहां तक कि इडली सांभर भी खा सकते हैं.
Credit: Ai
अगर आप शाम को योग करते हैं, तो क्विनोआ उपमा, चीला, वेजिटेबल सेवियां, सूप, पनीर भुर्जी, खिचड़ी और चिकन के साथ फ्राइड सब्जियां जैसा हल्का लेकिन पौष्टिक खाना खा सकते हैं.
Credit: AI