आंखें धंसीं, गर्दन गायब, फट गया पेट...अधिक खाने से 24 साल के युवक का हुआ था ऐसा हाल!

17 Mar 2025

Credit: Instagram

मोटापे से पीड़ित 24 साल के इंफ्लुएंसर एफेकान कुल्टूर की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Credit: Instagram

एफेकान कुल्टूर तुर्की का रहने वाला था और उसकी उम्र 24 साल थी.

Credit: Instagram

एफेकान कुल्टूर 'मुकबांग' स्ट्रीमर नाम से फेमस था. ये शख्स खाने के वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए जाना जाता था.

Credit: Instagram

मुकबांग साउथ कोरिया से निकला एक टर्म है. इसमें कंटेंट क्रिएटर्स लगातार खाते रहने के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इन वीडियो में क्रिएटर्स ज्यादातर जंक फूड खाते हैं और वो भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में. कई बार इंफ्लुएंसर्स एक बार में 10000-20000 कैलोरी तक खाने का चैलेंज भी पूरा करते हैं. 

Credit: Instagram

ऐसे वीडियोज पर मिलियन्स व्यूज आते हैं और यूट्यूबर्स और क्रिएटर्स की खूब कमाई होती है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये बेहद खतरनाक ट्रेंड है और लोगों की सेहत पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

Credit: Instagram

एफेकान का वजन भी इसी कारण बढ़ा था. ओवरवेट के कारण उसे कई समस्याएं थीं जिसके कारण वह दिसंबर 2024 से हॉस्पिटल में एडमिट था.

Credit: Instagram

एफेकान की ऐसी हालत हो गई थी कि वह ना तो खड़े हो सकते थे और ना ही ठीक से बैठ सकते थे. बात करते वक्त उनकी आंखें भी खुल नहीं पाती थीं. चर्बी के कारण उनकी गर्दन दिखना बंद हो गई थी.

Credit: Instagram

Dailymail के मुताबिक, 2024 में भी मुकबांग इंफ्लूएंसर की पेट फटने के कारण मौत हुई थी. क्योंकि रिपोर्ट में आया था कि उसके पेट में काफी सारा बिना पचा हुआ भोजन भर गया था जिस कारण पेट फट गया था.

Credit: Instagram

कुछ रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: एफेकान के साथ भी यही हुआ हो. लेकिन अभी ये बात मेडिकल रिपोर्ट में सामने नहीं आई है.

Credit: Instagram

दरअसल, पेट फटने के कारण भोजन और पेट का एसिड दोनों मिल जाते हैं और फिर एब्डोमिन एरिया में चले जाते हैं. जो मौत का कारण हो सकता है.

Credit: Instagram

मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, एक आम इंसान को दिन भर में 2000 से 2500 कैलोरी खानी चाहिए जो लगभग 1 से 1.5 किलो खाने के बराबर होती है. एडल्ट्स को रोजाना कम से कम 50 ग्राम प्रोटीन, 30 ग्राम कार्ब और 70 ग्राम फैट भी खाना चाहिए. एक बार में अधिक खाने से बचना चाहिए.

Credit: Instagram