विदेशों की कार्बन कॉपी भारत की ये 10 जगहें

गुलमर्ग

गुलमर्ग को भारत का स्विट्जरलैंड कहते हैं. ये जगह हनीमून पर जाने वाले कपल्स के बीच काफी फेमस है.

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार का नजारा हू-ब-हू थाईलैंड के फाई-फाई आईलैंड जैसा है.

केरल-इटली

केरल का अलापुझा शहर इटली के वेनिस की याद दिलाता है.

छत्तीसगढ़-कनाडा

क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ के चित्रकूट फॉल्स का नजारा हू-ब-हू कनाडा के नियाग्रा फॉल जैसा है.

कर्नाटक

पश्चिमी घाट की पहाड़ियां स्कॉटलैंड की याद दिलाती हैं. कर्नाटक के कुर्ग का नजारा एकदम स्कॉटलैंड जैसा है.

पुडुचेरी

पुर्तगाल, फ्रेंच और डच के स्टाइल में बनी कॉलोनियां आपको पुडुचेरी में आज भी देखने को मिल जाएंगी.

श्रीनगर

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर श्रीनगर की कई जगहें नीदरलैंड की राजधानी ऐम्सटरडैम से मेल खाती हैं.

कसोल

कसोल को मिनी इजरायल कहा जाता है. कई बार इजरायल और कसोल में अंतर बता पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...