गुलमर्ग को भारत का स्विट्जरलैंड कहते हैं. ये जगह हनीमून पर जाने वाले कपल्स के बीच काफी फेमस है.
अंडमान निकोबार का नजारा हू-ब-हू थाईलैंड के फाई-फाई आईलैंड जैसा है.
केरल का अलापुझा शहर इटली के वेनिस की याद दिलाता है.
क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ के चित्रकूट फॉल्स का नजारा हू-ब-हू कनाडा के नियाग्रा फॉल जैसा है.