गर्मी हो या सर्दी... हर मौसम में बॉडी रहेगी फिट, बस डाइट में शामिल करें ये 4 फूड

कई लोगों को आए दिन खांसी, जुकाम, बुखार और पेट खराब होने की दिक्कत होती है.

ऐसा आमतौर पर तब होता है जब शरीर की इम्युनिटी कमजोर होती है और इम्यून सिस्टम बीमारियों के खिलाफ शरीर की ठीक से सुरक्षा नहीं दे पा रहा हो.

अगर आपको भी लगता है कि आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो फिर आपको अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करने चाहिए जो इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. 

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स की जानकारी दे रहे हैं.

हालांकि शरीर को स्वस्थ रखने और इम्युनिटी तेज करने के लिए आपको हमेशा हेल्दी, ताजा और घर का बना खाना चाहिए जिसमें फल और सब्जियां शामिल हों. आपको खूब पानी पीना चाहिए ताकि आपका डाइजेशन भी मजबूत हो.

अभी चूंकि गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए इस मौसम में आपको ज्यादा से ज्यादा मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए जो इस मौसम में ही मिलते हैं.

गर्मियों में आने वाले फल जैसे तरबूज, खरबूजा, लीची और आम जैसे सीजनल फ्रूट्स में ढेरों पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर के लिए जरूरी होते हैं.

दही और छाछ जैसी चीजों का सेवन शरीर की इम्युनिटी को तेज करने में काफी मददगार होता है. ये चीजें हाई प्रोबायोटिक होती हैं जो डाइजेशन को मजबूत करती हैं जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में अहम किरदार अदा करता है.

विटामिन सी इम्युनिटी को तेज करने के लिए सबसे जरूरी है इसलिए सर्दी, गर्मी या बरसात हर मौसम में आपको खट्टे फलों जैसे आंवला, नींबू, मौसमी, संतरा और कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए.

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.