cropped gettyimages 512058798 612x612 1

पेट पर बढ़ रही चर्बी को करना है कम तो रोज करें ये एक काम, पिचक जाएगा पेट

AT SVG latest 1
GettyImages 1266307526

आजकल के दौर में पेट पर चर्बी बढ़ना तेजी से बढ़ती हुई समस्या है.  

gettyimages 1057839186 170667a

ज्यादा चर्बी आपकी पर्सनैलिटी को ही खराब नहीं करती बल्कि आपको कई बीमारियां भी देती है. 

GettyImages 1300195654

मोटापे और बेली फैट की वजह से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. अगर आप पेट की चर्बी को कम करना चाहते हैं तो आपको तुरंत अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर लेने चाहिए. 

gettyimages 182370697 612x612 1

यहां तीन आसान काम बताए जा रहे हैं, जिन्हें रोजाना करने से आप अपनी चर्बी को कम कर सकते हैं और एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं.

warm water thumb 060716051350 1

पानी शरीर के लिए कितना जरूरी है, ये आपको बताने की जरूरत नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी आपकी कमर को पतला कर सकता है. 

cropped Water drink 1

अगर अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने देंगे तो आपका मेटाबॉलिज्म ठीक से काम करेगा और आपके शरीर को फैट घटाने में मदद मिलेगी. 

Professional Sleeper jobs 10

वजन घटाने के लिए अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है. पर्याप्त नींद ना लेने से शरीर में तनाव हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है जो चर्बी को बढ़ाने का कारण है. 

GettyImages 1464520885

पेट की चर्बी को कम करने के लिए संतुलित खानपान बहुत जरूरी है. आप जितना हेल्दी फूड का सेवन करेंगे, आपका वजन और स्वास्थ्य भी उतना ही अच्छा रहेगा. 

gettyimages 1457889029 170667a

बेली फैट के लिए आपको अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फाइबर से भरपूर और प्रोटीन से भरपूर फूड्स शामिल करने चाहिए जो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते और आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं.